उदयपुर। समूची धरा पर समृद्धि और सुकून की बारिश की कामना लिए रविवार को 14वां अंतरराष्ट्रीय रंग मल्हार कार्यक्रम आयोजित हुआ। पिछले वर्षों की भांति इस साल भी अंबामाता स्कीम स्थित टखमण आर्ट सेंटर पर एक साथ एक थीम पर आधारित कला सृजन के इस अभिनव उत्सव में शहर के 70 से अधिक नामचीन, उदीयमान और बाल कलाकारों ने सृजन संभावनाओं की अनूठी बानगी पेश की। समन्वयक संदीप पालीवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष भारत सहित मिस्र, जापान, कोरिया, सिंगापुर, जर्मनी आदि देशों के कलाकार एक नए माध्यम पर कल्पना चित्रण करते हैं। उसी कड़ी में कला परिसर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कला साधकों ने रंगों की बारिश से इस साल की थीम ‘चाय की केतली’ को अपनी कल्पना से खूब सजाया और संवारा। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के लिए प्रकाश कपूर और प्रवीण कपूर ने कला सामग्री सहित लंच और अन्य व्यवस्था में सहयोग दिया। वहीं प्रो. सुरेश शर्मा और एल एल वर्मा जैसे अन्य कई वरिष्ठ कलाकारों ने अपनी उपस्थिति से नवोदित कलाकारों का हौंसला बढ़ाया। समापन अवसर पर शाम पांच बजे तमाम सृजित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर ख्यात कला मर्मज्ञ बी एस बाबेल सहित अनेक कलाकार और गणमान्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट/फोटो: राकेश शर्मा ‘राजदीप’