जयपुर। अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम जयपुर द्वारा रविवार दिनांक 16 जुलाई को ग्राम भारती समिति के पर्यावरण केन्द्र गांधीवन में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। फोरम के 11 सदस्यीय दल ने सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 101 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इसी कार्यक्रम अन्तर्गत 5000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में जैन बैंकर्स फोरम के अध्यक्ष भाग चंद जैन मित्रपुरा, सुनील काला मंत्री, अशोक जैन आईसीआईसीआई बैंक, निहाल चंद जैन, मुकेश पांड्या, कमल चंद जैन सेवावाले, जितेंद्र जैन, कैलाश चंद जैन, सुरेश जैन, सुरेश बज सहभागी रहे। एन के सेठी का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। सुश्री सुदीप कौर आईएफएस, जेडीए का पौधे उपलब्ध करवाने में अपेक्षित सहयोग रहा। 30 वर्षां से लगातार गांधीवन नर्सरी में भी पौधे तैयार किये जा रहे हैं। ग्राम भारती समिति की सचिव कुसुम जैन बताया कि प्रात: 11.00 बजे सभी गांधीवन में उपस्थित हुये एवं कार्यक्रम का शुभारम्भ गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष किया गया। वृक्षारोपण हेतु बरगद, पीपल, नीम, गुडहल, कटहल, मीठी नीम, जामुन, आदि विभिन्न ऑक्सीजन रिच प्रजातियों का वृक्षारोपण किया। आज गांधीवन एक घने जंगल का रूप ले चुका है। शुरूआत में यहां एक भी हरा पेड़ नहीं था सिर्फ रेत के टीले थे ।संस्था को इस अनुठे कार्य के लिये राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गये हैं। जिनमें मुख्य रूप से इन्दिरा प्रियदर्शनी वृक्षमित्र पुरस्कार, फोर्ड इण्डिया कम्पनी पुरस्कार एवं जमनालाल बजाज पुरस्कार आदि। गांधीवन परियोजना संरक्षक धर्मेन्द्र जैन, पूर्व पार्षद ललित पारीक, वित्तीय सलाहकार धीरज शर्मा, बैंक ऑफ बडौदा प्रबधक अमित हाड़ा की टीम एवं अनन्या कॉर्पोरेशन, अहमदाबाद संस्थान का भी इस कार्यक्रम के आयोजन में योगदान रहा।