Saturday, September 21, 2024

जयकारों के बीच रवाना हुआ 8 दिवसीय बुन्देलखण्ड धार्मिक यात्रा दल

जयपुर। श्री दिगम्बर जैन पद यात्रा संघ के तत्वावधान में 8 दिवसीय बुन्देलखण्ड धार्मिक यात्रा दल रविवार को भट्टारक जी की नसियां से भगवान आदिनाथ के जयकारों के साथ रवाना हुआ। दल में शामिल 181 यात्रियों को लेकर 4 वातानुकूलित बसें भट्टारक जी की नसियां से रवाना हुई। धार्मिक यात्रा के नेतृत्व के लिए संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन, धार्मिक यात्रा के मुख्य संयोजक अमर चन्द दीवान खोराबीसल, संयोजक सुरेश ठोलिया, विनोद जैन कोटखावदा, मनीष लुहाड़िया,पवन जैन का समाज की ओर से गणमान्य श्रेष्ठीजनों ने तिलक, दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। श्री जी की सामूहिक आरती के बाद यात्रा दल रवाना हुआ।इस मौके पर समाजश्रेष्ठी उमराव मल संघी, अशोक जैन नेता, जे के जैन नेमीसागर, अशोक बाकलीवाल श्योपुर, उजास पाण्डया, प्रकाश गंगवाल खोराबीसल, पार्षद पारस पाटनी, राजेश बड़जात्या, अनिल रावकां, नवीन जैन, राज कुमार काला सहित कई गणमान्य श्रेष्ठीजनों ने यात्रियों को शुभकामनाएं दी तथा बसों को हरी झंडी दिखाकर जयकारों के बीच रवाना किया। संरक्षक सुभाष चन्द जैन ने बताया कि यात्रा दल ने अतिशय क्षेत्र भुसावर पहुंचकर क्षेत्र पर मूलनायक भगवान आदिनाथ सहित जयपुर गौरव मुनि युधिष्ठिर सागर महाराज के दर्शन लाभ प्राप्त किए। संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सोमवार 17 जुलाई को प्रातः 5.30 बजे यात्री सोनागिरी पर्वत वन्दना करेंगे। मुख्य मंदिर में भगवान चन्द्र प्रभू के अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा की जाएगी।इस मौके पर क्षेत्र पर चातुर्मासरत स्वस्तिधाम प्रणेत्री गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के आशीर्वचन होंगे। संयोजक सुरेश ठोलिया ने बताया कि यात्रा दल करगुंवा जी, पावागिरिजी, पपौरा, अहार जी, द्रोणगिरी, नैनागिरी, कुण्डलपुर, ललितपुर, देवगढ़, चन्देरी, गोलाकोट, चांदखेड़ी, बिजोलिया, जहाजपुर स्वस्तिधाम होता हुआ रविवार,23 जुलाई को रात्रि में वापस जयपुर लौटेगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article