क्षेत्रपाल मंदिर में मुनि रक्षार्थ हुए 70 हजार से अधिक श्रीफल समर्पित, महिला मण्डल ने 12 फीट लम्बी राखी सजाई ललितपुर
जयपुर। निर्यापक मुनि श्री सुधासागर महाराज ससंघ के सानिध्य में रक्षाबंधन वात्सल्य पर्व का आयोजन किया गया जिसमें जैन मंदिरों में 700 मुनियों की रक्षा का पर्व श्रावकों ने मनाया जिसमें 70 हजार से अधिक श्रीफल समर्पित कर , एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधे । मुख्य आयोजन दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र क्षेत्रपाल मंदिर में हुआ जहां मुनि श्री के सानिध्य में सात सौ मुनियों की रक्षार्थ श्रावकों ने अर्घ समर्पित किए एवं जैन धर्म के 11 वें तीर्थंकर भगवान श्रयांसनाथ का निर्वाण उत्सव पर निर्वाण लाडू प्रतिष्ठाचार्य ब्र. प्रदीप सुयश अशोकनगर के मार्गदर्शन में चढाया, जिसमें पुर्याजक परिवार ने मुनि पूज्यसागर महाराज , ऐलक धैर्यसागर महाराज , क्षुल्लक गम्भीर सागर महाराज के मुखारविन्द से अर्घ्य समर्पित किए। इस मौके पर मुनि सुधासागर महाराज ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा जैन धर्म की पताका श्रमण संस्कृति है ,जिनके दर्शन से असीम पुण्य का संचय होता है । रक्षाबंधन को वात्सल्य का पर्व बताते हुए धर्म व संस्कृति की रक्षा का पर्व बताया । उन्होंने कहा इस दिन विष्णुकुमार मुनिराज जो विक्रियारिद्धि के धारी थे उन्होंने सात सौ मुनिराजों का उपसर्ग दूर किया था । कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल ने 12 फीट लम्बी राखी बनाई जिसमें 700 मुनियों पर उपसर्ग दर्शाया गया जिसको मुनि सुधासागर महाराज ससंघ को समर्पित किया ।जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष शुभ मोहनी , दीप्ति जैन , साम्या , ऋचा अलया , सोनम जैन डॉ. श्येता जैन , रेणुका, सुरभि, पलक जैन, ममता जैन का योगदान रहा। इसके पूर्व प्रारम्भ में प्रातःकाल अभिषेक शान्तिधारा की मांगलिक क्रियाएँ हुई जिसमें श्रावकों ने सम्मलित होकर पुण्यार्जन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत अध्यक्ष अनिल जैन अंचल ने मुनि श्री के सानिध्य में वात्सल्य पर्व को ललितपुर वासियों के लिए पुण्य का योग बताते हुए रक्षाबंधन पर्व की मंगल कामना की । मुनि संघ के पडगाहन का आज क्षेत्रपाल मंदिर में अपूर्व नजारा रहा जहां आवकों ने मुनि श्री सुधासागर महाराज का पडगाहन मुजफफर नगर परिवार एवं पूज्यसागर महाराज का पडगाहन प्रवीण जैन गुरुवर क्लासिज परिवार को मिला जहा आहारचर्या का दर्शन कर असीम पुण्य का सचय किया । नगर के जैन अटामंदिर , नया मंदिर , वडा मंदिर चाहूवलिनगर आदिनाथ मंदिर गांधीनगर चन्द्रप्रभु मंदिर डोढाघाट , शान्तिनाथ मंदिर नईवस्ती , समोवशरण मंदिर , इलाइट जैन मंदिर , सिविल लाइन मंदिर में श्रावकों ने रक्षाबंधन पर्व मनाया ,जहां रक्षाबंधन पर्व की पूजन हुई और निर्वाण लाडू चढाया । आयोजन की व्यवस्थाओं को संयोजित में महामंत्री डॉ. अक्षय टडैया मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र जैन थनवारा , पंकज जैन मोदी , धार्मिक संयोजक मनोज जैन बबीना, अक्षय अलया , शीलचंद अनौरा अखिलेश गदयाना , भगवानदास कैलगुवा , कपूरचंद लागौन , नरेन्द्र कडकी , संजय रसिया , जितेन्द्र जैन राजू , शुभेन्दु जैन , प्रभात लागौन , पाय जिनेन्द्र रजपुरा , महेन्द्र चौधरी , अजित जैन गदयाना सहित आचार्य विद्यासागर व्यायामशाला समेत अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों का योगदान रहा। उक्त जानकारी अक्षय अलया व डॉ सुनील संचय ललितपुर ने दी।