जयपुर। आमेर स्थित संकटहरण श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पिछले दिनों कर्नाटक राज्य में दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार जी महाराज की कुछ लोगो ने उनका अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी थी, को चातुर्मासरत उपाध्याय ऊर्जयंत सागर जी मुनिराज के सानिध्य में विनयांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर पूज्य उपाध्याय श्री ने आचार्य काम कुमार नंदी जी महाराज की आत्मा की शांति कि कमाना के साथ दोषी लोगो पर सख्त कार्रवाई हेतु कर्नाटक सरकार और केंद्र सरकार से आग्रह किया । उपाध्याय श्री ने कहा जैन संतो की सुरक्षा हेतु भारत को एवं सभी राज्य सरकारों को कानून बनाना चाहिए। इस अवसर पर प्रताप नगर के गुरु भक्तो द्वारा नमोकार मंत्रों का साजबाज से पाठ किया एवं भजनों के माध्यम से भगवान से आचार्य कामकुमार नंदी जी महाराज की आत्मा शांति की कामना की। चातुर्मास समिति के मुख्य संयोजक रूपेंद्र छाबड़ा अशोक के अनुसार श्रद्धांजलि सभा में समिति के दौलत फागीवाला, समाज श्रेष्ठि सुखानंद काला, जिनेन्द्र गंगवाल जीतू, बाबू लाल जैन ईटून्दा, शिखर गोधा सारसोप, प्रमोद जैन बावड़ी, महेश सेठी, पूरण गंगवाल सहित शहर की विभिन्न कालोनियों से पधारे भक्त उपस्थित रहे।