Tuesday, November 26, 2024

जैन दिगंबर मुनि आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी के नृशंस हत्या के विरोध मे ग्वालियर कलेक्टर को ज्ञापन दिया

जया अग्रवाल/ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कर्नाटक में बेलगाम के निकट हिरेकोड़ी में 6 जुलाई को जैन दिगंबर मुनि आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी के अपहरण नृशंस हत्या का समाचार सुनकर संपूर्ण समाज स्तब्ध और शोकाकुल है जैन साधुओं पर हो रहे हमलों और हत्या से संपूर्ण जैन समाज आक्रोशित है। जैन दिगंबर मुनि की नृशंस हत्या के विरोध में ग्वालियर के सकल जैन समाज ने मिलकर, ग्वालियर न्यू कलेक्ट्रेट में इस हत्या पर कर्नाटक सरकार द्वारा की जा रही गतिविधियों के विरोध में संयुक्त कलेक्टर संदीप जैन एवं एसडीएम प्रदीप तोमर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया एवं शाम को गस्ते ताजिया नई सड़क से टाउन हॉल महाराज बाड़े तक कैंडल मार्च निकाला कर कर्नाटक सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शित किया। कैंडल मार्च में सकल जैन समाज ने एकत्र होकर मुनि श्री की निर्मम हत्या के विरोध में अपनी आवाज उठाई। कैंडल मार्च एवं ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से सकल जैन महापंचायत के अध्यक्ष पारस जैन,महेंद्र कुमार जैन टोंगिया एडवोकेट, आर एस एस, शाखा प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन एडवोकेट, ज्ञानचंद जैन, विपुल जैन,विजय जैन, अनुपम चौधरी, जयकुमार जैन, अशोक बैद, अनिल शाह,अमीरश जैन, नीतू जैन, सुशीला जैन, डॉ. याशी जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए। एवं कैंडल मार्च में ललित जैन भानु जैन बंटी जैन नीरज छाबड़ा नीलिमा छाबड़ा अनुपम चौधरी अरविंद मोदी रविंद्र बाबा सुषमा जैन प्रीति जैन पंकज लाला मुकेश जैन सोनम जैन पारस जैन संजीव जैन रवि जैन नीरज जैन विनय जैन आदि सकल जैन समाज पर उपस्थित हुआ।
सकल जैन महापंचायत के अध्यक्ष पारस जैन ने अपने संबोधन मे कहां कि जैन समाज मुनि श्री कि इस नृशंश हत्या की कठोर निंदा करता है। मोनिका जैन एडवोकेट ने कहा कि हमारा जैन धर्म अहिंसा परमो का नारा देश को देता है और यहां धर्म अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाता है हमारे जैन धर्म गुरुओं के साथ ऐसे क्रूरतापूर्ण व्यवहार के लिए विश्व का संपूर्ण जैन समाज कठोरता से निंदा करता है।

सकल जैन समाज की मांग: कर्नाटक सरकार से यह मांग है कि इस हत्याकांड की सीबीआई जांच पुनः की जाए एवं हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें संविधान के अनुसार उचित दंड दिया जाए।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article