Monday, November 25, 2024

अहिंसा का शंखनाद करने वाले जैन आचार्य की निर्मम हत्या के विरोध में आयोजित सभा में पूज्या आर्यिका 105 आगममति माताजी के छलके नयन

चितरी। कर्नाटक में जैनाचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज की क्रूर हत्या के विरोध में विश्व की सम्पूर्ण जैन समाज में आक्रोश है,इसी श्रंखला में राजस्थान डूंगरपुर जिले के चितरी कस्बे में पूज्या आर्यिका 105 श्री आगम मति माताजी के सानिध्य में सकल जैन समाज चितरी द्वारा आक्रोश रैली निकाल कर उपखंड अधिकारी गलियाकोट को देश व राज्य सरकारों को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जैन मंदिर चितरी से लेकर बड़गी मुख्य चौराहे तक विशाल रैली निकाली गई जहां अंत में पूज्या आर्यिका 105 आगममति माताजी द्वारा उद्बोधन सभा हुई जिसमे माताजी द्वारा संदेश उद्बोधन देते समय गला भर आया व नयन छलक उठे। उन्होने कहा ऐसा क्या कारण बना मारा गया महाराज श्री 24 घंटे एक बार भोजन करते हैं वो भी विधि मिलने पर साधुओं के पास रहता क्या है केवल एक कमंडल और पीछी और पढ़ने के लिए शास्त्र साधु अहिंसा प्रवृत्ति के हुआ करते हैं। माताजी ने कहा कि उन लोगों को ऐसी कड़ी कि से कड़ी सजा दी जाए कि आगे से ऐसे कार्य न करे। साधु सभी को धर्म वृद्धि का आशीर्वाद देते हैं किसी को मारते नहीं हैं लेकिन उन्हें ऐसे निर्मम कृत्य करने की क्या आवश्यकता पड़ी।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article