Saturday, September 21, 2024

प्रथम सुख निरोगी काया, जीवन में औषधिदान जरूरी: मुनि श्री सुधासागर जी

नेत्र चिकित्सालय में संत सुधासागर मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का हुआ शिलान्यास

ललितपुर.शाबास इंडिया। भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय अब संत सुधासागर मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल के रूप में बनेगा जिसका आज मुनि सुधासागर महाराज के ससंघ सानिध्य में शिलान्यास किया गया । मुनि श्री ने इस पुनीत कार्य के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा भगवान के मंदिर में कर्म का इलाज होता है और जहां आत्मा बैठती है उस शरीर रूपी मंदिर का इलाज अस्पताल रूपी मंदिर में होता है । काया राखे धर्मकी सूक्ति का उददरण देते हुए मुनि श्री ने का शरीर स्वस्थ रहेगा तभी प्रभु का गुणगान और धर्मध्यान कर पाएंगे । औषधि दान की महत्ता बताते हुए मुनि श्री ने कहा गरीबों को औषधिदान करने में असीम पुण्य का संचय होता है । जीवन में पहला सुख निरोगी काया बताते हुए मुनि श्री ने कहा शौक मौज के पहले करूणा देखो धन वैभव का सदुपयोग करने से कई की जिन्दगी बचाई जा सकती है जो जीवन में पुण्य का कारण बनेगी। मुनि श्री ने भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय को मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल परिवर्तित करने सराफ परिवार के योगदान को कई जन्मो का पुण्य बताते हुए कहा इससे उन्होंने अपने परिवार और समाज को गौरवान्वित कर जो अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत किया प्रसशनीय है। जैन पंचायत अध्यक्ष अनिल जैन अंचल ने कहा निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर महाराज की प्रेरणा आशीर्वाद से नेत्र चिकित्सालय मल्टी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में परिवर्तित करने की रूपरेखा को पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका स्वर्गीय कुन्दनलाल सराफ के पुत्र अरविन्द सराफ और पौत्र अंकित सराफ अर्पित सराफ ने रखे जिसमें सीटी स्कैन , हृदयरोग विशेषज्ञ द्वारा एन्जियोप्लारिटी , किडनी रोग , डायलिसिस कैंसर का प्रथमिक उपचार डिजिटल एक्सरे , अल्टा साउन्ड , अत्याधुनिक पैथालोजी जैसी अन्य सुविधाए भविष्य में उपलब्ध हो सकेंगी । इस मौके पर जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने सराफ परिवार को सम्मानित किया तदुपरान्त मुनि श्री सुधासागर महाराज पूज्यसागर महाराज , ऐलक धैर्यसागर क्षुल्लक गम्भीर सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में धार्मिक रीति के अनुसार भूमिभूजन शिलान्यास पं. सुरेश चंद जैन दमोह ने सम्पन्न कराया । इस मौके पर प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष अरविन्द जैन मंत्री देवेन्द्र जैन , रमेश सराफ, डा. राजकुमार जैन , डा. अक्षय टडैया , शीलचंद अनौरा , अखिलेश गदयाना क्षेत्रपाल मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र जैन थनवारा मोदी पंकज जैन पार्षद, संजीव जैन सीए अमित प्रिय जैन , नरेन्द्र कडंकी अशोक दैलवारा ,राहुल जैन जिनेन्द्र जैन डिस्को , संजीव जैन ममता स्पोर्ट पत्रकार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। उक्त जानकारी अक्षय अलया व डॉ सुनील संचय ललितपुर ने दी।

Previous article11 Aug 2022
Next article12 Aug 2022
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article