कर्नाटक में जैन आचार्य काम कुमार नंदी जी की हत्या के विरोध में जैन मिलन के आह्वान पर दिगंबर जैन समाज छतरपुर ने सौंप ज्ञापन
छतरपुर। कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोशित जैन समाज छतरपुर द्वारा नेमिनाथ जिनालय कोतवाली से कलेक्टोरेट परिसर तक एक रैली निकाली गई जिसमे जैन समाज के महिला एवं पुरुषों द्वारा विरोध से संबंधित स्लोगनों की लिखित पट्टियां हाथों में लिए हुए थे। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज छतरपुर एवं भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र. 10 की संभागीय इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आरोपियों को कठोर दंड की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर गोपाल शरण पटेल को दो ज्ञापन सौंपे गये। इस संबंध में जैन मिलन के पंकज कुमार जैन एवं अजित जैन ने बताया कि पहले ज्ञापन में कर्नाटक के चिक्कोड़ी ब्लॉक के हिरेकुंड में नंदी पर्वत पर दि. जैन आश्रम में विराजमान आचार्य श्री काम कुमार नंदी महाराज को दो व्यक्तियों ने गला घोट कर हत्या कर दी और लाश बोरी में भरकर बाइक से 35 कि. मी. खटका बावड़ी के पास शव के टुकड़े कर कुऐ के अंदर डाल दिये ।आचार्य श्री का 5 जुलाई को अपहरण हुआ था एवं 7 जुलाई को शव मिला। इस घटना से देश भर की जैन समाज आक्रोशित है एवं अपराधियों को कठोर कारावास की मांग के संदर्भ में लिए रास्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप गया। इस ज्ञापन के माध्यम से कर्नाटक के मुख्यमंत्री महोदय से अपील की है कि संबंधित अपराधियों को कठोर सजा हो, जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपियों को पैसे उधार देने की भ्रामक खबर पर रोक लगाई जाए एवं कर्नाटक में चातुर्मास कर रहे जैन संतो की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए एवं कर्नाटक में जैन धर्म, तीर्थो व संतो की सुरक्षा के लिए जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना की जाए एवं दूसरा ज्ञापन जैन मिलन को महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने का गया गया एवं इसकी राज्य स्तरीय कमेटी में छतरपुर जैन समाज एवं जैन मिलान को स्थान देने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष अरुण कुमार जैन भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय मंत्री कमलेन्द्र जैन, वरिष्ठ पत्रकार सनत जैन, जैन मिलन छतरपुर प्रभारी महेश जैन सागर, अजय जैन फट्टा उपाध्यक्ष जैन समाज, सुदेस जैन मंत्री जैन समाज, अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष जैन मिलन सागर, सुधीर जैन, प्रदीप चौधरी, मुकेश ग्रेनाइट, राजेश बड़कुल, अनुज बड़कुल, मनीष जैन विद्यर्थी शाहगढ़, अभिषेक जैन छोटू, अनेकांत जैन, सुमति कुमार गोटू, सुनील जैन लल्लू, दीपक सोनी विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल से सूरज सिंह एवं आनंद जी, साबिता जैन, प्रीति फट्टा, हीरा चाची, सुनीता जैन, प्रीति औलिया आदि शामिल रहे।