जयपुर। दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान अंचल की ओर से 108 आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रतापनगर सेक्टर 8 के मंदिर जी के संत भवन के सभागार में मुनि 108 काम नन्द जी महाराज के कर्नाटक में हुई निर्मम हत्या के विरोध में विनियांजलि सभा हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल जैन आईपीएस रिटायर्ड एवं महामंत्री महावीर जैन बाकलीवाल ने बताया कि विनियान्जलि में राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र कुमार जैन पांड्या, जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन, महामंत्री महावीर जैन बाकलीवाल एवं अध्यक्ष अनिल जैन आईपीएस रिटायर्ड ने इस निर्मम कृत्य पर आक्रोश जताया एवं इसमें लिप्त सभी अपराधियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए एवं भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर 108 आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज ने भी इस घटनाक्रम की निन्दा की एवं कहा दिगम्बर जैन समाज जो अल्पसंख्यक हैं उनके साधु संतों एवं मंदिर अतिशय क्षेत्रों की रक्षा करने के लिए शासन में बैठे सभी सम्माननीय महानुभावों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, गवर्नर, मुख्य मंत्री, अन्य मंत्री, कलेक्टर, तहसीलदार आदि को ज्ञापन देकर इस कृत्य की घोर निन्दा की जाय। इस अवसर पर महासमिति पश्चिम संभाग के अध्यक्ष निर्मल जैन संघी, सांगानेर संभाग के अध्यक्ष कैलाश मलैया,के अलावा रमेशचंद्र सौगानी, दर्शन जी बाकलीवाल, राजेन्द्र जैन, प्रेम चंद, श्री जितेन्द्र जैन, बाबू लाल ई टुण्डावाले, सुरेन्द्र झांझरी, अशोक जी पापडीवाल, महेन्द्र जी प्राना वाले, सुनील जी बजश्रीमती मृदुला जैन पांड्या, शशि जैन, नीरजजैन, के साथ बहुत संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अन्य में सभी महासमिति के पदाधिकारियों ने महाराज श्री आशीर्वाद प्राप्त किया।