Saturday, September 21, 2024

प्रतिभाओ के सम्मान के साथ किया वाटर कूलर एवं बेंच का लोकार्पण

सुजानगढ़। श्री दिगम्बर जैन समाज सुजानगढ़ निवासी जयपुर प्रवासी समाजसेवी कंवरीलाल काला की प्रेरणा से निहालचंद महेंद्र कुमार महेश कुमार बगड़ा परिवार ईटानगर परिवार के सौजन्य से सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वावधान में राजकीय झंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए वाटर कूलर व गुवाहाटी प्रवासी श्रीपाल कुसुम देवी चुड़ीवाल परिवार द्वारा छात्र छात्राओं के बैठने हेतु 5 आरामदायक आरसीसी गार्डन बैंच भेंट की गई। समिति के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम में वर्ष 2022/23 की प्रतिभावान 19 गार्गी पुरस्कार चयनित छात्राओं को समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सचिव विनीत कुमार बगड़ा ने आयोजन विषयक जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी विमल कुमार पाटनी ने की व मुख्य अतिथि नगर परिषद की सभापति नीलोफर गोरी ने प्रवासी बगड़ा ,चुड़ीवाल परिवार द्वारा अपनी मातृभूमि के लिए किया गए परोपकारी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी मातृभूमि के लोगो की सेवा ही सबसे बड़ी पावन सेवा है। मंच पर अतिथि के रूप में पार्षद प्रतिनिधि दिनेश पीपलवा, दिगम्बर जैन समाज के उपाध्यक्ष लालचंद बगड़ा,समाजसेविका श्रीमती मंजू देवी बाकलीवाल, श्रीमती मीनू देवी बगड़ा, समिति कोषाध्यक्ष महक पाटनी,नितिन बगड़ा, श्रीमती सुमन चौधरी, विद्या चौधरी मौजूद थे। विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती कुसुम शर्मा ने अपने संबोधन में उपखंड स्तर पर समानित समिति के सेवा कार्यक्रमों को प्रशंसनीय व अनुकरणीय बताते हुए कहा की नए नए नवाचार के माध्यम से समिति ने नगर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा इस सेवा कार्य हेतु भामाशाह बगड़ा व चुड़ीवाल परिवार व समिति का प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। आगंतुक अतिथियों का समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा देवी बगड़ा ने आभार जताया। कार्यक्रम का सफल संचालन बोदूराम शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान हरिप्रसाद शर्मा, स्वनंदा महेन, कुसुम शर्मा, सुनील महरिया, विकास प्रजापत, सीतराम मीणा, रामलाल गुलेरिया, अंकिता शर्मा, कंचन स्वामी, राजकंवर मीणा, आसूराम खटीक, नीतू जांगिड़, मंजू, दीपिका, आरती, निखिल टेलर, ओमप्रकाश देपन, पवन शर्मा सहित काफी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article