प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
सौरभ जैन/पिड़ावा। पिड़ावा में बुधवार को सकल दिगम्बर जैन समाज ने कर्नाटक में हुई जैन मुनि की हत्या के विरोध में मौन जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम अभिषेक चारण को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व शहर के सांवलिया पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र बड़ा जैन मंदिर में बड़ी संख्या में जैन समाज के धर्मावलंबी एकत्रित हुए। यहां से मौन जुलूस प्रारंभ हुआ। जिसमें कई लोग हाथों में बैनर व झण्डियां लिए चल रहे थे। जुलूस शहर के सेठान मोहल्ला, सुल्तानपुरा, सुभाष चौक, वीडियो चौराहा, नयापुरा, आजाद चौक, बस स्टैंड मार्ग होते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचा। जहां जैन समाज ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री में नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि गत दिनों कर्नाटक राज्य में स्थित बेलगांव के चिकोड़ी जिले में दिगम्बर जैन मुनि काम कुमार नन्दी महाराज की असामाजिक तत्वों ने निर्मम हत्या कर दी है। जिससे समूचे जैन समाज मे आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने एवं जैन मुनियों को सभी राज्यों में सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दिगम्बर समाज अध्यक्ष अनिल चेलावत, कमल कासलीवाल, भूपेंद्र जैन, सुखमाल जैन, भारत भूषण प्रेमी, मुकेश मासूम, कवि अनिल उपहार, नीलेश जैन, कोमलचन्द जैन, राहुल जैन आदि मौजूद रहे।