जयपुर। मुक्तानंद नगर विकास समिति द्वारा आयोजित नि:शुल्क दर्द निवारण चिकित्सा शिविर एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह भारी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उसमें दर्द निवारण चिकित्सा में प्रसिद्ध हार्ड बैद जान भाटिया के हाथों 200 से अधिक लोगों ने उपचार प्राप्त कर राहत महसूस की। साथ ही अश्विनी शर्मा के सौजन्य से आयोजित रहेगी स्पर्श पद्धति उपचार शिविर में रेकी मास्टर पद्मा खेतान व अन्य से लगभग डेढ़ सौ लोगों ने जानकारी व उपचार प्राप्त किया। समारोह की मुख्य अतिथि अध्यक्ष राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड श्रीमती डॉ अर्चना शर्मा द्वारा चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात 75 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में पंजीकृत व अन्य मिलाकर कुल 55 सदस्यों का विशेष सम्मान किया गया, उन्होंने कहा समाज की धरोहर हमारे बुजुर्गों जो हमारे देश का अभिमान है, वरिष्ठ नागरिक सम्मान के पात्र सदस्यों को मेडल पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गयाl समारोह के संयोजक राजमल जैन व माणकचंद बड़जात्या समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि समारोह में राजेंद्र शर्मा, मुकेश जयसवाल, नवरत्न शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, राजेश शर्मा, वेद प्रकाश दाधीच, पवन खंडेलवाल, सीता देवी अग्रवाल, ममता जैन, सुमन पाटनी इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित रहेl