अंबाह में वेदी प्रतिष्ठा-जिनबिम्ब स्थापना समारोह संपन्न
मनोज नायक/अंबाह। महावीर जिनालय में विधिविधान पूर्वक मंत्रोचारण के साथ भगवान महावीर स्वामी को नवीन वेदी पर विराजमान किया गया। इसी के साथ वेदी प्रतिष्ठा एवम श्री जिनबिम्ब स्थापना का दो दिवसीय समारोह विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय वेदी शुद्धि एवम जिनबिंब स्थापना महामहोत्सव के तहत बड़े धूमधाम से महावीर जिनालय चुंगी नाका अंबाह में आयोजित किया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे। प्रातः भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक पूजन के पश्चात याग मंडल विधान और विश्व शांति महायज्ञ किया गया। भगवान महावीर की तीनों ही मूलनायक प्रतिमाओं को नवीन बेदी पर विराजमान किया गया। सुबह से ही जैन समाज के लोगों का मंदिर में भीषण गर्मी में भी दर्शन, पूजा के लिए तांता लगा रहा। ज्ञातव्य हो कि 2021 में आचार्य विनम्र सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में पंचकल्याणक महोत्सव हुआ था। जिसके ऊपरी तल पर नवीन बेदी शुद्धि करने के उपरांत पंडित मुकेश शास्त्री के सानिध्य में प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर प्र मुरारी लाल जैन, राजेंद्र जैन, अंतराम जैन, पवन जैन, शिवदयाल जैन, महावीर प्रसाद जैन, विमल शास्त्री, नीलेश जैन, पिंकी जैन, प्रदीप जैन प्रीति, मुकेश शास्त्री, नरेश जैन, शैंकी जैन, राकेश जैन, सौरभ जैन, विजय अन्नू जैन, राकेश जैन बर्फ वाले, बंटी जैन, कपिल जैन सहित सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई थी।