Sunday, November 24, 2024

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एसएफएस का चार दिवसीय वार्षिकोत्सव भक्ति भाव के साथ संपन्न

जयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एसएफएस मानसरोवर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर जी का 33 वां स्थापना दिवस गुरुवार दिनांक 6 जुलाई 2023 से 9 जुलाई 2023 तक चार दिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से सआनंद संपन्न हुआ। प्रातः नितनियम अभिषेक शांतिधारा बोली से प्रारंभ की गई जिसमें प्रथम बोली कासलीवाल प्रॉपर्टी से नरेंद्र चांदवाड अशोक कासलीवाल परिवार ने प्राप्त की । भगवान महावीर स्वामी की शांति धारा सुमति प्रकाश मंजू काला, पारसनाथ भगवान की मनोज रजनीकांत लुहाडिया, पांडुक शिला पर विराजमान आदिनाथ भगवान की कुणाल काला परिवार को शांति धारा करने का अवसर प्राप्त हुआ। पश्चात मंदिर जी के तीनों शिखर पर विराजमान एवं मंदिर जी जिन बंब में विराजमान सभी प्रतिमाओं के अभिषेक कर पुण्यार्जन किया। मूलनायक वेदी पर विराजमान आदिनाथ भगवान पर पारस विनय पापड़ीवाल,पदम प्रभु भगवान महेश अल्पना कासलीवाल, चंदाप्रभु भगवान सुरेंद्र सुनीता जैन परिवार, वासुपूज्य भगवान इंद्र प्रभ मृदुला परिवार, पारसनाथ भगवान पर लाल चंद सन्मति परिवार द्वारा नए छत्र लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
दोपहर मेंआचार्य श्री विशद् सागर जी द्वारा रचित आदिनाथ विधानमंडल पूजा मंडल पर साज बाज से पूजा पंडित मिलाप चंद सोगानी एवं संगीतकार सवाई माधोपुर के ललित जैन द्वारा भक्ति के साथ करवाई गई। मंडल पर मुख्य कलश स्थापन करता मिलाप चंद ललिता सोगानी परिवार, सोधर्म इंद्र कलश स्थापन कर्ता बाबूलाल राजेश कमलेश पांड्या परिवार, महायज्ञ नायक कलश स्थापन कर्ता ज्ञानचंद सुधीर प्रतिभा पाटनी परिवार,महा पुण्यवचन कलश ताराचंद ललिता देवी परिवार, मंडल पर जिनवाणी स्थापित कर्ता सुमति प्रकाश मंजू काला परिवार, मंडल पर ध्वजा आरोहण कर्ता संतोष पुत्र अविनाश जैन परिवार, मंडल उद्घाटन कर्ता अनिल अनीता कासलीवाल जैन नमकीन वाले, कुबेर इंद्र वीरेंद्र नीता गदिया परिवार, मंडल पर दीप प्रज्वलन कर्ता अजय नीलिमा काला परिवार, ईशान इंद्र नरेंद्र मीना शाह बारा वाले, शातेंद्र इंद्र विनोद इंदिरा सोगानी, माहेंद्र इंद्र दिनेश संजू बनेठा वाले,महेंद्र इंद्र भागचंद राजकुमार कासलीवाल परिवार, लातंव इंद्र संजय मनीषा पाटनी, शुक्र इंद्र श्रीमती माया, दीपक सोगानी सत्तार इंद्र अजय नीता जैन ,अतार इंद्र अभिषेक सजना जैन,प्रांत इंद्र सुरेंद्र बबीता पाटनी, आरण इंद्र लाल चंद किरण झांझरी, अच्युत इंद्र श्रीमती पुष्पा अशोक रोहित कासलीवाल, ब्रह्मेंद्र इंद्र भागचंद कुसुम पाटनी को बनने का सौभाग्य मिला। सभी इंद्र द्वारा मंडल पर अर्ध चढ़ाए गए। अध्यक्ष राजेश काला, मंत्री सोभागमल जैन ने बताया कि सायंकाल 7:30 महा आरती के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article