Sunday, November 24, 2024

2 दिवसीय धार्मिक यात्रा पर 12 बसों से सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी जायेगा दल

महावीर जी-ज्ञान तीर्थ मुरैना -सोनागिर की करेंगे यात्रा एलगणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह में श्रद्धालु होंगे शामिल

जयपुर। श्री स्वस्ति भूषण जयपुर प्रवास व्यवस्था समिति के बेनर तले 12 बसों से दो दिवसीय धार्मिक यात्रा दल शनिवार 8 जुलाई को सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी के लिए रवाना होगा। समिति के महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि प्रातः 6 बजे आचार्य सौरभ सागर महाराज से आशीर्वाद लेकर जयकारों के बीच यात्रा दल प्रतापनगर से रवाना होगा। यात्रा दल को समाजश्रेष्ठी कैलाश चन्द माणक चन्द रमेश ठोलिया जैन ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा दल जयपुर से रवाना होकर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी पहुचेगा जहां जुलूस के रूप में श्रद्धालुगण भगवान महावीर के दर्शन करने मुख्य मंदिर पहुंचेंगे। अन्य मंदिरों के दर्शन लाभ कर भोजन उपरांत यात्रा दल मुरैना स्थित ज्ञान तीर्थ पहुंचेगा जहां सायंकालीन भोजन के उपरांत मंदिर एवं आचार्य ज्ञेय सागर महाराज ससंघ के दर्शन एवं आरती कर यात्रा दल सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी पहुंचेगा।
सिद्ध क्षेत्र श्री सोनागिर जी में रविवार 9 जुलाई को प्रातः5.00 बजे से पर्वत वन्दना करते हुए पहाड़ पर 77 मंदिरों के सामूहिक दर्शन, अभिषेक, शांतिधारा पूजा अर्चना कर यात्रीगण नीचे उतरेंगे। तलहटी के 27 मंदिरों के दर्शन लाभ प्राप्त कर गणिनी आर्यिका लक्ष्मी भूषण माताजी एवं स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ के दर्शन लाभ व आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। दोपहर में 1 बजे से गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ के वर्ष 2023 के चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह में शामिल होंगे। सायंकाल भोजन एवं आरती करने के बाद वापस जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
कार्यक्रम के लिए विनोद जैन कोटखावदा, रमेश ठोलिया को समन्वयक तथा चेतन जैन निमोडिया,मनोज जैन माधोराजपुरा, दर्पण बिलाला को संयोजक बनाया गया है। जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि यात्रा दल में जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो के दम्पत्ति सदस्य एवं संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो की सदस्याएं भी शामिल होगी। यात्रियों को सम्पूर्ण सुविधाएं कैलाश चन्द माणक चन्द रमेश ठोलिया परिवार के सौजन्य से श्री स्वस्तिभूषण जयपुर प्रवास व्यवस्था समिति द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article