निर्वाण महोत्सव पर चडा़या मोक्ष लड्डू
मोहन सिंहल. निवाई
निवाई सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री दिगम्बर जैन बडा़ मंदिर एवं अग्रवाल जैन मंदिर सहित शहर के सभी जिनालयों में भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया जिसमें कल्याण मंदिर स्त्रोत पार्श्वनाथ विधान की रचना करके अनुष्ठान किया गया । जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला व राकेश संधी ने बताया कि विधान से पूर्व बडा़ मंदिर के अध्यक्ष विनोद जैन सुनारा एवं कोषाध्यक्ष विमल गिन्दोडी़ ने भगवान पार्श्वनाथ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा शुरू करवाई। इसके बाद विधानाचार्य निर्मल सुनारा के मंत्रोच्चार द्वारा सोधर्म इन्द्र सुशील सोगानी को भगवान पार्श्वनाथ के अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सोभाग्य मिला। इस दौरान मण्डप पर पांच मंगल कलश की स्थापना कर सकलीकरण किया गया। विधान मे संगीत के साथ पार्श्वनाथ विधान आयोजित किया गया जिसमें संगीतकार विमल सोगानी उर्मिला सोगानी एवं विमल पाटनी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी जहाँ राजेश झांझरी, महेश पाटनी, नवीन खंडवा, निशा झांझरी, संजू जौंला ,पूर्णिमा गंगवाल, कमलेश सोगानी ने भक्ति भाव से भक्ति नृत्य किए। इस अवसर पर देव शास्त्र गुरु पूजा निवाई सम्राट भगवान पार्श्वनाथ पूजा के साथ पार्श्वनाथ मण्डल विधान की विशेष पूजा अर्चना संगीत के साथ की गई। विधान मे विधानाचार्य निर्मल जैन के सानिध्य मे सभी इन्द्र इन्द्राणियो ने मण्डप पर 44 श्रीफल अर्ध्य समर्पित किए। जौंला ने बताया कि निर्वाण महोत्सव पर गाजेबाजे के साथ सोधर्म इन्द्र सुशील कमलेश सोगानी ने भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लड्डू चडा़या। इस अवसर पर संगीतमय भगवान पार्श्वनाथ की महाआरती उतारी गई। इस अवसर पर उर्मिला सोगानी, संजू जौंला, निशा झांझरी, संगीता जैन, नीतू जैन, अर्चना जैन, मंजूला काला, मधु रजवास, चम्पा ठोलियाज़् रेणु सोगानी, स्नेहलता जैन, राकेश सुनारा, लालचंद जैन सहित अनेक लोग मौजूद थे। इसी तरह अग्रवाल जैन मंदिर सहित सभी जैन मंदिरों में आर्यिका विज्ञा श्री माताजी के सानिध्य में भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लड्डू चडा़या जिसमें महावीर प्रसाद, शिखर चंद, प्रदीप जैन को भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लड्डू चडाने का अवसर मिला एवं शांतिधारा राजेश जैन ने की। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।