Sunday, September 22, 2024

आर्यिका विन्ध्यश्री माताजी ससंघ का 29वां चातुर्मास कलश स्थापना धुलियान में सम्पन्न

धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल। 4 जुलाई मंगलवार को सुबह अभिषेक शांतिधारा के पश्चात श्री मंदिर जी में मनोकामना योग शांन्तिविधान का भव्य आयोजन हुआ। दोपहर को धुलियान दिगंबर जैन समाज द्वारा सन्त भवन में आर्यिका संघ को श्रीफल भेंट किया तत्पश्चात आर्यिका संघ के सानिध्यमें भव्य शोभायात्रा निकाला गया तथा ध्वजारोहण के बाद मंदिर में प्रवेश हुआ, पंडित कमलेश शाश्त्री बनारस के द्वारा चातुर्मास कलश स्थापना का विधि प्रारम्भ हुआ, जिसमें चातुर्मास स्थापना के मुख्य कलश, चतुष्कोन कलश, जाप कलश, स्थापना वर्षायोग कलश,महा अर्चना कलश आदी का पुण्यार्जक बनाया गया। विदित है इस वर्ष भगवान महावीर का 2550 वा निर्वाण महा महोत्सव उपलक्ष में 50 दिन का आर्यिका संघ के सानिध्य में महाअर्चना होगा जो सम्भवत 9 जुलाई 2023 से 27अगस्त 2023 तक धुलियान मंदिर जी में चलेगा। चातुर्मास स्थापना में मुर्शिदाबाद जिला सहित भारत के विभिन्न प्रान्त के भक्त उपस्थित थे। संजय कुमार जैन बड़जात्या धुलियान पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article