अमित गोधा/ब्यावर। महावीर इंटरनेशनल की स्थापना को 48 वर्ष पूर्ण होकर 49 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा हैं। स्थापना दिवस को शहर की प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था महावीर इंटनेशल रॉयल ब्यावर द्वारा बेबी किट वितरण,पौष्टिक आहार किट,रक्तदान आदि विभिन्न सेवा कार्य के माध्यम से मनाया गया। बेबी किट वितरण में अशोक पालडेचा, अभिषेक नाहटा, दिलीप दक, पुष्पेंद्र चौधरी, गौतम रांका, विनय डोसी, राजलक्ष्मी धारीवाल, जितेन्द्र धारीवाल, संयोजक मुकेश गांग, संदीप खींचा, श्रेणिक बिनायकिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक हेमेंद्र छाजेड़ एवं मनोज रांका ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रॉयल द्वारा राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में नए जन्मे बच्चों को 48 हाइजेनिक बेबी किट वितरित किए गए। साथ ही नवप्रसुताओं को 48 पोषक आहार का किट राजलक्ष्मी – जितेंद्र धारीवाल के सौजन्य से उपलब्ध करवाया गया। सचिव रुपेश कोठारी ने बताया कि किट वितरण से पूर्व संस्था अध्यक्ष अशोक पालडेचा, कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा, अमित मेहता, मुकेश लोढ़ा, प्रदीप मकाना, गौतम रांका, मनोज रांका, दिलीप दक, पुष्पेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र धारीवाल, हेमेंद्र छाजेड़ आदि सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। संस्था रक्तदान की जनजागृति हेतु प्रयासरत रहती हैं। संस्था सदस्यों द्वारा किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता होने पर उपलब्ध करवाया जाता हैं। संस्था द्वारा रक्तदान हेतू जनजागृति फैलाने हेतु भी प्रयास किये जाते रहे हैं। उपाध्यक्ष दिलीप बी भंडारी एवं पंकज सखलेचा ने बताया कि महावीर इन्टरनेशल एक गौरवशाली संगठन हैं जो सम्पूर्ण भारत में सेवा एवं समर्पण की अनूठी मिसाल बन कर उभरा हैं। संस्था द्वारा विभिन्न सेवा कार्य हाईजेनिक बेबी किट, पौधरोपण, सेनेटरी नेपकिन वितरण, नेत्र चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण पर विशेष सेवा कार्य के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। योगेंद्र मेहता, मंजू बाफना, विनय डोसी, इति बिनायकिया,पूनम मकाना के अनुसार रॉयल ब्यावर द्वारा अपने गठन से तीन माह से भी कम समय में सेवा कार्यों से ब्यावर में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है रॉयल द्वारा मेगा समर कैंप, मेहंदी प्रतियोगिता जैसे नए प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक आयोजित किए जा चुके है। रॉयल ब्यावर निकट समय ने और नए प्रकल्पो से सेवा कार्यों को करने हेतु दृढ़ संकल्पित है।