जयपुर। श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर विवेक विहार में वेदी शुद्धि व श्री जी विराजमान का दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पहले दिन शाम को नवकार मंत्र का जाप और 48 दीपको के साथ भक्तांबर महामंत्र का संगीतमय आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी धर्मावलंबी बंधुओं ने उत्साह से भाग लिया। दूसरे दिन सुबह कार्यक्रम की शुरुआत अशोक बाकलीवाल परिवार द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। इसके बाद महिला मंडल की अध्यक्षा सरला बगड़ा और मंत्री अलका पांड्या के निर्देशन में पांचो मुख्य इंद्राणी व अन्य इंद्राणीयों ने अष्ट कुमारयों के साथ में कलश लेकर घट यात्रा निकाली तथा उसके बाद वेदी शुद्धि का कार्यक्रम किया गया। विवेक विहार दिगंबर जैन समाज के कोषाध्यक्ष पारस छाबड़ा ने सौधर्म इंद्र, अध्यक्ष अनिल जैन आई आर एस ने ईशान इंद्र व मंत्री सुरेंद्र पाटनी ने महेंद्र इंद्र बनने का सौभाग्य प्राप्त कर इस कार्यक्रम में पुण्य अर्जित किया और अन्य इंद्रों के साथ याग मंडल विधान की संगीतमय पूजा की। विवेक विहार दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन आईआरएस ने बताया कि प्रसिद्ध वास्तुविद राजकुमार कोठारी के निर्देशन में वेदी को ऊपर उठाया गया था तथा उसके बाद संशोधित वेदी पर श्री जी विराजमान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वासु पूज्य भगवान की मुख्य प्रतिमा को विराजमान करने का सौभाग्य अनिल जैन आईआर एस, अरविंद जैन SE पी डब्ल्यू डी के परिवार को प्राप्त हुआ। सुभाष कासलीवाल और धर्मेंद्र गंगवाल के परिवार को महावीर भगवान और मुनीसुव्रत नाथ भगवान की प्रतिमा को विराजमान करने का सौभाग्य मिला। विवेक विहार जैन मंदिर के सह मंत्री दीपक सेठी और नरेश जैन मेड़ता तथा कार्यक्रम के अन्य सह संयोजक पंकज रारा, सौरभ लुहाडि़या, अमित ठोलिया तथा अनिल पाटनी के सम्मिलित प्रयासों से पूरा कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और समाज के सभी धर्मावलंबी बंधुओं ने दो दिन के पूरे कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और धर्म लाभ प्राप्त किया।