Saturday, September 21, 2024

चातुर्मास के लिए वर्षायोग मंगल कलश स्थापना

चंद्रेश जैन/श्रीमहावीरजी। स्थानीय कस्बा स्थित श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में गंभीर नदी के तट के समीप कमल मंदिर में विराजमान परम पूज्य आचार्य श्री 108 विमल सागर महाराज कि जन्म जयंती व वर्षायोग चातुर्मास के लिए भव्य मंगल कलश स्थापना समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। एवं मुनि श्री 108 चिन्मयानंद महाराज का चतुर्मास कलश स्थापना किया गया।कमल मंदिर प्रभारी ओर श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र के विशेषाधिकारी विकाश पाटनी ने बताया कि वर्षा योग के अवसर पर जैन मुनि विमल साग़र महाराज का जन्म जयंती समारोह और चिन्मयानंद महाराज का वर्षायोग चातुर्मास मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंदिर में देवाग्य, गुरु आज्ञा, आचार्य निमंत्रण, ध्वजारोहण, पिच्छी परिवर्तन आदि विधिविधान ओर मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण, जिनेंद्र प्रभु के चित्र का अनावरण, दीप प्रज्वलन, व शास्त्र भेंट एवं मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, सदस्य पीके जैन जल पुरुष राजेन्द्र सिंह, अतुल विलाला सहित सभी पदाधिकारी एवं जैन समाज के गणमान्य लोगों ने श्रीफल भेंट कर पाद प्रक्षालन करके मंगल आरती की गई। धर्म सभा को उपदेश देते हुए चातुर्मास के मंगल प्रवेश एवं चातुर्मास कलश स्थापना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने देव शास्त्र व गुरु के समागम को चरितार्थ किया। वर्षा योग कलश स्थापना का कार्यक्रम पंडित मुकेश जैन शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। कार्यक्रम के अंत मे दीप महाअर्चना 101 दीपक को के साथ की गई।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article