Monday, November 25, 2024

संगिनी मेन ने किया “हर घर हेल्दी” थीम पर कार्यक्रम

उदयपुर। संगिनी जैन सोशल ग्रुप मेन ने हर घर हेल्दी थीम पर कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान समिति सभागार में किया जिसमे 105 संगिनी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व सभी बहनों ने चाय पकोड़े का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र, दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण व फेडरेशन सूत्र वाचन के साथ किया गया। ग्रुप अध्यक्ष डॉ प्रमिला जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की ओर भी जागरूक रहना चाहिए हम हेल्दी रहेंगे तो हमारा परिवार भी हेल्दी रहेगा। हमे कार्यक्रम में नवाचार लाने के लिए, संगिनी बहनों की प्रतिभा को निखारने, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने व उनको माइक पर बोलने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए “मन की बात” नामक कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया जाएगा। सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करने वाली बहनों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होनें जून माह में जन्म दिवस वाली बहनों को बधाईयां व शुभकामनाएं प्रेषित की। मंचासिन पदाधिकारियों द्वारा उपरणा पहनना कर उनका सम्मान किया गया।संस्थापक अध्यक्ष शंकुतला पोरवाल ने आशीर्वचन दिया व सत्र 2021-23 की अध्यक्ष उर्मिला शिशोदिया व सचिव डॉ प्रमिला जैन को उत्कृष्ट कार्य करने पर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य “हर घर हेल्दी” की थीम पर रखा गया। इस हेतु FM 94.3 से माहिया व उनके साथियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। माहिया ने बताया कि इस वर्ष सरकार द्वारा 15अगस्त की थीम “हर घर हेल्दी” रखी गई है इसके लिए 9430 फीट लंबा लेटर लिखा जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित संगिनी सदस्यों ने हर घर हेल्दी रखने का प्रपत्र भरा व इस लेटर का हिस्सा बनीं।कार्यक्रम में शंभूदेवी चपलोत, उर्मिला शीशोंदिया,उर्मिला जैन, कमला नलवाया, सरोज बोलिया, लक्ष्मी कोठारी, गुणबाला जैन, मीना मांडोत आदि सदस्य मोजूद थे। सभी संगिनी बहनों को बिना किसी टोकन मनी के फ्री में तंबोला गेम खिलाया गया व सभी ने कार्यक्रम में बहुत ही आनन्द लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार सचिव स्नेहलता पोरवाल द्वारा दिया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article