2 जुलाई को होगी कलश स्थापना
जयपुर। ज्ञानयोगी, संस्कार प्रणेता, जीवन आशा हॉस्पिटल के प्रेरणा स्त्रोत आचार्य सौरभ सागर महाराज का चातुर्मास को लेकर राजधानी जयपुर के प्रताप नगर स्थित सेक्टर 8 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भव्य लवाजमों और जयकारों के साथ मंगल प्रवेश हुआ, आचार्य श्री की अगवानी में संपूर्ण प्रताप नगर ही नही बल्कि सांगानेर सहित जयपुर की विभिन्न कालोनियों से श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा, जगह-जगह पाद प्रक्षालन और आरती कर जयकारों की दिव्य गूंज के साथ मंगल प्रवेश संपन्न करवाया, इसके उपरांत आचार्यश्री ने मुलनायक शांतिनाथ भगवान के दर्शन कर धर्मसभा को संबोधित किया और उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान किए। रविवार, 2 जुलाई को प्रताप नगर में आचार्य सौरभ सागर महाराज चातुर्मास मंगल कलश स्थापना करेगे, इस दौरान दिल्ली, यूपी, एमपी, हरियाणा सहित देशभर से श्रद्धालुगण सम्मिलित होगे।
चातुर्मास धर्म प्रभावना का पर्व: आचार्य सौरभ सागर
सभा को संबोधित करते हुए आचार्य सौरभ सागर महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा की ” चातुर्मास का जैन धर्म में अति महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि इस दौरान जगह-जगह बरसात होने के कारण संत एक स्थान पर विराजमान रहकर जीव हत्या से बचते है और धर्म प्रभावना के लिए समाज से जुड़ते है। चातुर्मास का पर्व धर्म प्रभावना के लिए सबसे बड़ा पर्व होता है, इसमें ना केवल श्रावक, संत से जुड़ता है बल्कि संत भी श्रावकों से जुड़कर धर्म प्रभावना को जन-जन फैलाने का प्रयास करते है। चातुर्मास कमेटी के कार्याध्यक्ष दुर्गालाल जैन और प्रचार मंत्री सुनील साखुनियां ने बताया की आचार्य श्री ने प्रातः 7.15 बजे सांगानेर स्थित चित्रकूट कॉलोनी दिगंबर जैन मंदिर से विहार कर प्रातः 7.45 बजे पिंजरापोल गौशाला पर मंगल प्रवेश किया, जहां श्योपुर रोड़, प्रताप नगर सेक्टर 3, 5, 8 और 17 कोलोनियो में स्थित जैन मंदिरों की कमेटियों, महिला मंडल, युवा मंडल, मुनि संघ व्यवस्था समितियों सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने गाजे-बाजे और 29 किलो पुष्पवर्षा के साथ आचार्य श्री की अगवानी की और यहां से भव्य शोभायात्रा के साथ आचार्यश्री को हल्दीघाटी मार्ग, भामाशाह मार्ग, अजय मार्ग होते हुए सेक्टर 8 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश करवाया। इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज, अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू, रमेश जैन तिजारिया, चातुर्मास कमेटी गौरवाध्यक्ष राजीव जैन गाजियाबाद वाले, मनोज झांझरी, आलोक जैन तिजारिया, जितेंद्र गंगवाल, अध्यक्ष कमलेश जैन बावड़ी वाले, मंत्री महेंद्र जैन पचाला वाले, मुख्य समन्वयक गजेंद्र जैन बड़जात्या, भाजपा पार्षद चेतन जैन निमोडिया, राजस्थान जैन सभा मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, मनोज सोगानी, बाबूलाल जैन इटुंदा, मनोज सेठी, संजय जैन आंवा वाले, नरेंद्र जैन छाबड़ा आदि सहित सभी मंदिर समितियों के अध्यक्ष, मंत्री आदि एवं जयपुर के भामाशाहों, समाजसेवियों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंगल प्रवेश के बाद धर्मसभा से पूर्व सभा का शुभारंभ चित्र अनावरण, दीप प्रवज्जलन, पाद प्रक्षालन और शास्त्र भेंट कर किया गया।