रोहित जैन/नसीराबाद। सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल द्वारा नसीराबाद के लोगों के लिए विद्यालय निदेशक राजा डी. थारवानी व संयुक्त निदेशक भूमिका थारवानी के तत्वाधान में इ. ए. टू डायरेक्टर ख्याति अरोड़ा के संयोजन से मस्ती की पाठशाला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह नसीराबाद वासियों के लिए मस्ती की पाठशाला एक पूरा पैकेज था, जिसमें मस्ती के साथ-साथ ज्ञान का भी संचार किया गया। उन्हें खेल खेल में सीखने की कला कौशल को समझाया गया और उससे संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। अधिक संख्या में अभिभावकों व 200 से अधिक बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपना उत्साह दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता मित्तल( नगर पालिका चेयरमैन) प्रदीप मित्तल( समाज सेवक) व विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र डाबी, आशीष जैन, अजय गर्ग उपस्थित रहे। ख्याति अरोड़ा ने पधारे हुए अतिथि गणों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।कार्यक्रम में योग, स्केटिंग, एरोबिक्स, डांस, जुंबा, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट व सेल्फ डिफेंस आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए व उनकी उपयोगिता से अवगत कराया गया। अभिभावकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सभी अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।सभी ने कार्यक्रम में भरपूर आनंद लिया व विद्यालय प्रशासन की सराहना की, धन्यवाद अर्पित किया और कार्यक्रम की पुनरावृति का अनुरोध किया। मनोरंजन के लिए कार्यक्रम में अभिभावकों व नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने प्रतियोगिता में उत्साह दिखाया और पुरस्कार प्राप्त किए। पुरस्कार पाकर नन्हे-मुन्ने बच्चों की तरह अभिभावक भी प्रफुल्लित हो उठे। इ.ए.टू डायरेक्टर ख्याति अरोड़ा ने सभी उपस्थित गणों का पधारने के लिए आभार व्यक्त किया और शिक्षा के क्षेत्र में सतगुरु विद्यालय के रूप में नई क्रांति लाने व नसीराबाद वासियों के बच्चों को बेहतर भविष्य उपलब्ध कराने के प्रयास के लिए प्रयासरत रहने का वादा किया।