उदयपुर के समीप स्थापित होगी विश्व की सबसे ऊँची पंचमुखी हनुमान प्रतिमा
उदयपुर। शौर्य, शक्ति और भक्ति की धरा मेवाड़ में आध्यात्म क्षेत्र में एक और नया आयाम जुड़ने जा रहा है। उदयपुर जिले के देबारी- कुराबड़ मार्ग पर स्थित शिशवी गांव के गुरूधाम परिसर में 151 फीट ऊंची पंचमुखी बालाजी की मूर्ति बनने जा रही है। दावा किया जा रहा है कि यह मूर्ति विश्व की सबसे ऊंची पंचमुखी हनुमान प्रतिमा होगी। जिसे बनने में 2 वर्ष का समय लगेगा। स्टील, कंक्रीट और फाइबर से बनने वाली यह मूर्ति पहाड़नुमा स्थल पर स्थापित होकर 15 किमी दूर से दिखेगी। मूर्ति के शिलान्यास कर्ता संयोजक महंत गिरधारीदास महाराज ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस मूर्ति का निर्माण स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने वाले श्रीराम सुथार के निर्देशन और पंचमुखी बालाजी विकास समिति के सान्निध्य में जन सहयोग होगा। उन्होंने बताया कि 7 बीघा क्षेत्र में उद्यान और आध्यात्मिक माहौल के लिए प्राकृतिक परिसर में गुरुकुल और गोशाला का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जून सुबह 11 बजे शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सहित कई संत महात्माओं की उपस्थिति में होगा।
रिपोर्ट: राकेश शर्मा ‘राजदीप’