शोभायात्रा में 108 फीट का जैन ध्वज होगा आकर्षण
उदयपुर। राष्ट्रसंत ललितप्रभ, चंद्रप्रभ एवं मुनि शांतिप्रिय सागर महाराज का उदयपुर में शोभायात्रा के साथ 29 जून को नगर निगम के टाउन हॉल प्रांगण में बने विशाल पांडाल में भव्य मंगल प्रवेश होगा। चातुर्मास संयोजक हंसराज चौधरी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस बार लोक कल्याणकारी चातुर्मास में सर्वधर्म समाज को लाभान्वित करने वाले मंगल प्रवचन होंगे। चौधरी ने बताया कि इस बार अधिक मास होने के कारण चातुर्मास 5 माह का होगा। जिसमें 21अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 8.45 से 10.30 बजे तक गुरुदेव के प्रवचन होंगे। इसके बाद शहर की हर कॉलोनी में हर संस्था में हर स्कूल में जहां जहां से गुरुदेव को आमंत्रण मिलेगा वहां जाकर अपने प्रवचन देंगे। श्री जैन श्वेताम्बर वासुपूज्य जी महाराज का मन्दिर सचिव तथा चातुर्मास समिति अध्यक्ष राज लोढ़ा ने बताया कि प्रवचन स्थल पर तीन चिकित्सकों डॉ. मुकेश बडजात्या, डॉ. जौहरी और डॉ. अरूण बापना की टीम सहित एम्बुलैंस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद रहेगी। सह संयोजक अनिल नाहर ने बताया कि गुरुदेव के मंगल प्रवेश से पूर्व दादाबाड़ी से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सूरजपोल चौराहा, झीणीरेत चौक, मार्शल चौराहा, धानमंडी, दिल्ली गेट, मध्य बाबू बाजार होते टाउन हॉल प्रांगण में पहुंचेगी। शोभायात्रा में 24 तीर्थंकरों की झांकियां, तीन बग्घियां, स्कूलों के बच्चे तख्तियां लेकर चलेंगे। शोभायात्रा में बोहरा समाज सहित जैन समाज के कुल 5 बैण्ड शिरकत करेंगे। इस दौरान 108 फीट लम्बा जैन ध्वज और पारंपरिक मेवाड़ी नृत्य ख़ास आकर्षण रहेंगे। चातुर्मास में कोई वीआईपी कल्चर नहीं होगा। प्रवचन स्थल पर 20 हजार वर्गफीट में विशेष पांडाल बनाया जाएगा जिसमें 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेंगी।
प्रचार प्रसार समिति के संयोजक वीरेंद्र सिरोया ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर बैनर, होर्डिंग लगाने का काम शुरु हो चुका है। महिला मोर्चा की पिंकी मंडावत ने बताया कि गुरुदेव के मंगल प्रवेश की शोभायात्रा में 2000 से अधिक महिलाएं लाल चुनरी पहनकर सिर पर मंगल कलश धारण किए साथ चलेंगी। गजेंद्र भंसाली ने बताया कि इस चातुर्मास को लेकर पूरे शहर के सर्व समाज को आमंत्रण भेजा गया है। सर्वधर्म मैत्री संघ अध्यक्ष संदीप सिंघटवाडिया ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये आवास की पुख्ता व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही प्रतिदिन दादाबाड़ी से टाउनहॉल आने जाने के लिये ऑटो व्यवस्था निर्धारित रहेंगी। बता दें, भोजन व्यवस्था चातुर्मास समिति के गोवर्धनसिंह दोशी, पाण्डाल एवम मैदान व्यवस्था गजेन्द्रसिंह जोधावत, आवास व्यवस्था हरिसिंह लोढ़ा, चिकित्सा डॉ.सुरेन्द्र कुमार जौहरी, परिवहन इन्द्रसिंह सुराणा, प्रचार प्रसार विरेन्द्र सिरोया, नरपतसिंह सिंघवी, दिनेश गोठवाल, संजय खाब्या, उत्सव एवं शिविर भंवरलाल दोशी, विहार एवं वैयावच्छ हेमन्त लोढा, आमन्त्रण निमन्त्रण व्यवस्था गजेन्द्र भंसाली के जिम्मे रहेंगी।
रिपोर्ट/फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’