काशीपुरी शीतल स्वाध्याय में जयकारों से हुआ साध्वीयो का अभिनन्दन
सुनिल चपलोत/भीलवाड़ा। इंसान जैसा करेगा वैसा ही फल पाएगा। प्रखर वक्ता डॉ प्रिती सुधा ने शीतल स्वाध्याय भवन काशीपुरी मे प्रवचन सभा के दौरान श्रध्दालूओ से कहा की राजा हो या रंक कर्म किसी को नही छोड़ने वाले। कर्म प्रबल है शुभ या अशुभ कर्मों का फल अवश्य भोगना पड़ेगा। मनुष्य अच्छे कर्म करता नहीं और अपेक्षा अच्छाई की करता हैं वह तभी संभव हो सकता है जब वह परमात्मा के बतायें गये सदमार्ग पर चलेगा तभी मानव जीवन का लक्ष्य प्राप्त करके अपने अशुभ कर्मो के बंधन से इस आत्मा को संसार से मुक्ति दिला सकता है। साध्वी मधु सुधा कहा कि प्राणी जैसा बोयेगे वैसा ही उसे मिलेगा। नवदिक्षीता संयम सुधा ने धर्मसभा मे उपस्थित सभी श्रोताओं को भजन के माध्यम से मंत्रमुग्ध बना दिया। अहिंसा भवन के मंत्री रिखबचन्द पीपाड़ा ने बताया की गुरूवार को सुभाष नगर ने साध्वी उमराव कंवर, प्रितीसुधा आदि साध्वीयो के शीतल स्वाध्याय भवन पधारने पर मंत्री माणकचंद पीपाड़ा नवरतनमल बम्ब, ज्ञानेन्द्रसिंह चौधरी, प्रेमसिंह कोठारी अहिंसा भवन के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह बाबेल, अशोक पोखरना, सुशील चपलोत, संदीप छाजेड़, ओम प्रकाश सिसोदिया, कंवरलाल सूरिया, प्रमोद सिंघवी आदि पदाधिकारियों के साथ महिला मंडल से रजनी सिंघवी, संजुलता बाबेल, अजंना सिसोदिया, सुनीता झामड़, रश्मि लोढ़ा, सुनीता बोरदिया आदि सभी ने साध्वी मंडल की अगवानी करते हुये अभिनन्दन किया। शुक्रवार को सभी साध्वीवृंद चन्दशेखर आजाद नगर रूप रजत भवन ओर 24 जुन को न्यूज आजाद नगर जैन स्थानक मे प्रातः 9 बजे साध्वी मंडल के विषेश प्रवचन सभा रहेगी तथा दिनांक 26 सोमवार को प्रातः 8:30 बजे शास्त्री नगर मे संजुलता बाबेल के निवास स्थान से भव्य जूलुस के साथ अहिंसा भवन मे चातुर्मास मंगल प्रवेश रहेगा।