Saturday, September 21, 2024

राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा

श्रुत पंचमी महापर्व 2023 के अवसर परकिया गया था राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

ललितपुर। श्रमणाचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के आशीर्वाद व श्रमण रत्न सुप्रभ सागर जी महाराज, श्रमण रत्न प्रणत सागर जी महाराज की प्रेरणा व सान्निध्य में राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता आयोजन की घोषणा 16 मई को की गई थी और निबंध भेजने की अंतिम तिथि 24 मई (श्रुत पंचमी) रखी गई थी। प्रतिभागियों को मात्र 9 दिनों की अवधि में निबंध लिखकर भेजना था। प्रतिभागियों ने भारी उत्साह दिखाया और तीनों समूह में 9 राज्यों से हमें 176 निबंध प्राप्त हुए। सभी प्रतिभागियों ने निर्धारित विभिन्न विषयों पर बहुत ही अच्छे ढंग से , चिंतन-मनन और श्रम पूर्वक निबंध लिखे। प्रतियोगिता के निर्देशक/संयोजक डॉ. सुनील जैन संचय ललितपुर ने बताया कि आयोजन समिति ने निर्णय लिया था कि निबंध प्रतियोगिता का परिणाम 20 जून को घोषित किया जाएगा।
अतः आज दिनांक 20 जून 2023 को त्रिस्तरीय निर्णायक मंडल की अनुसंशा पर निबंध प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार घोषित किया जाता है –
पूर्वाचार्य समूह ( 45 से 65 वर्ष आयु )- प्रथम पुरस्कार* :- 11000/-व प्रमाण-पत्र
श्रीमती ऊषा जैन-संजय कुमार जैन , ललितपुर। द्वितीय पुरस्कार :- 7100/-व प्रमाण-पत्र सपना जैन इटारसी, तृतीय पुरस्कार :- 5100/-व प्रमाण-पत्र मोनिका जैन-सुलभ जैन गाडरवारा।
श्रमणाचार्य विशुद्ध सागर समूह (30 से 44 वर्ष आयु वर्ग) – प्रथम पुरस्कार :- 11000/-व प्रमाण-पत्र, डॉ. अरिहंत कुमार जैन, मुंबई, महाराष्ट्र, द्वितीय पुरस्कार :- 7100/- व प्रमाण-पत्र पूजा जैन सेलम, तमिलनाडु, तृतीय पुरस्कार :- 5100/- व प्रमाण-पत्र, सचिन जैन लोहारिया, बाँसवाड़ा, राजस्थान।
विशुद्ध रत्न सुप्रभसागर समूह (19 से 29 वर्ष आयु वर्ग)- प्रथम पुरस्कार :- 11000/-व प्रमाण-पत्र
सीनू जैन, बानपुर जिला ललितपुर, उत्तर प्रदेश, द्वितीय पुरस्कार :- 7100/-व प्रमाण-पत्र स्वस्ति जैन-सुनील जैन अशोकनगर, तृतीय पुरस्कार – 5100/-व प्रमाण-पत्र, निशांत जैन-पवन जैन नेकौरा जिला ललितपुर।
सांत्वना पुरस्कार (कुल 10) : प्रत्येक को 1100/- रुपये व प्रमाण-पत्र – अनिल जैन भोपाल, भाग्यश्री नांदगांवकर, वाशिम,वंदना जैन, झांसी, उत्तर प्रदेश,शुभांगी जैन, दिल्ली,कल्याणी जैन फरसोले, औरंगाबाद , मुस्कान जैन-संजय जैन, ललितपुर, प्रतीक्षा शरद फ्रुकटे अमरावती ,अतिशय मोदी-सनत मोदी ,पनागर , साहनी जैन-अभय जैन, जबलपुर,अध्यातम जैन, जोधपुर।
सभी विजयी प्रतिभागियों को मुनिश्री के सान्निध्य में उज्जैन में सोमवार, 3 जुलाई 2023 (गुरु पूर्णिमा) पर प्रातः 8 बजे से आयोजित निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा ।अन्य सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए व्हाट्सएप नंबर/प्रतियोगिता ग्रुप पर भेजे जाएंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article