आयुर्वेद के आठ विभागों के विशेषज्ञौं की टीम ने बीमारियों का किया निदान
जयपुर। जनकपुरी ज्योति नगर जैन मन्दिर के संयम भवन में रविवार को प्रातः आरोग्यम आयुर्वेद द्वारा मन्दिर कमेटी के सहयोग से आयुर्वेद का मेडिकल शिविर लगाया गया। प्रबंध समिति अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया की शिविर में डॉक्टर स्वेता जैन की पहल पर पहली बार वृहद् स्तर पर विभिन्न विभागों के जयपुर व बाहर के आठ विशेषज्ञ डाक्टर्स की टीम की सहभागिता रही। जनकपुरी समाज के सदस्य वरिष्ठ आयुर्वेद डॉक्टर इंद्र कुमार जैन ने सभी डाक्टर्स का परिचय कराया तथा मन्दिर प्रबंध समिति व महिला मण्डल ने सभी डाक्टर्स व अतिथियों का तिलक माला दुपट्टे से व पादप भेंट कर स्वागत किया। इससे पूर्व दीप प्रज्वलन व आयुर्वेद देवता धन्वंतरी के माल्यार्पण कर नमोकार पाठ किया गया। केम्प में सुबह से ही मरीज़ों की लाइन लगना शुरू हो गयी तथा समाप्ति तक तीन सो से अधिक मरीज़ों ने डाक्टर्स से सलाह ली। केम्प में डॉ. कल्पना वर्मा, डॉ. मीना मीनू, डॉ. क्षिप्रा नाथानी, डॉ. ऋचा तिवारी, डॉ. मुकेश साहू, डॉ. माला श्री एस जी, डॉ. अभिषेक सिंह द्वारा इ एन टी, स्त्री रोग, पंचकर्म, योगा, अग्निकर्म, शल्प तन्त्र, नेत्र रोग आदि की विशेषज्ञ सेवाएँ प्रदान की गई। शिविर में डॉ. चित्रा जैन मयंक जैन मंजु पाटनी निशी जैन अतुल जैन सहित महर्षि च्यवन हेल्थ केयर का सहयोग रहा। शिविर में सभी सेवाएँ, दवाइयाँ आदि निःशुल्क प्रदान की गई।