सकल दिगम्बर जैन समाज ने चार्तुमास हेतु चढ़ाया श्रीफल
जयपुर। ग्वालियर वाले आचार्य कल्याण सागर महाराज के शिष्य प्रसिद्ध दिगम्बर जैन आचार्य विनित सागर महाराज ससंघ का वर्ष 2023 का चातुर्मास जयपुर के प्रताप नगर स्थित श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर श्योपुर में होगा। यह घोषणा सोमवार,19 जून को जयपुर प्रतापनगर के श्योपुर से बूंदी गये श्रावकों के समक्ष आचार्य श्री द्वारा की गई। राजस्थान जैन युवा महासभा दक्षिण संभाग अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि इस संबंध में श्योपुर जैन समाज के वरिष्ठ राजेश हाड़ा, अशोक छाबड़ा, अध्यक्ष बाबूलाल पाटनी, अशोक पापड़ीवाल, प्रदीप पांड्या , रमेश काला ,अशोक बाकलीवाल ,राजेंद्र फागी, राकेश पाटनी, हुक्कम चंद जैन, अनिल पाटनी, नीरज जैन, आकाश जैन, रोहित जैन, मनीष रेणी, महावीर शाह, नीतू लुहाड़िया बीना पाटनी, सुशीला हाड़ा मीनू निमोडिया एवम समाज के अन्य सदस्यों ने आचार्य भगवन से चार्तुमास हेतु निवेदन करते हुए सिलोर विनीत धाम बूंदी में श्रीफल चढ़ाया। आचार्य भगवन द्वारा समाज के भावों को ध्यान में रखकर 2023 चार्तुमास श्योपुर प्रताप नगर में करने की घोषणा की गई।
इस मौके पर श्योपुर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक जैन बाकलीवाल ने अपने जन्म दिन पर मय दम्पत्ति आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बूंदी समाज की ओर से श्री बाकलीवाल का तिलक माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया। राजस्थान जैन युवा महासभा दक्षिण संभाग अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि परम पूज्य आचार्य विनीत सागर महाराज 25 जून को विनीत धाम सिलोर बूंदी से बिहार करते हुए संभवतः 3 जुलाई को श्योपुर के श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश करेंगे। संरक्षक अशोक छाबड़ा ने बताया है ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव 16 साल बाद एक बार पुनः श्योपुर की पावन धरा पर भव्य मंगल प्रवेश कर चातुर्मास करेंगे।