जैन समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
राघौगढ़। भारत सरकार पशुपालन मंत्रालय द्वारा जीवित पशुओं के निर्यात संबंधी विधेयक का पशु प्रेमियों द्वारा घोर विरोध किया जा रहा है। इस विधेयक को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर दिगंबर जैन समाज राघौगढ़ द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन तहसील कार्यालय राघौगढ़ में तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस विधेयक को तत्काल वापस लिया जाए जैन समाज के शिष्टमंडल का नेतृत्व जैन समाज के अध्यक्ष अजय कुमार रावत ने किया। ज्ञापन का वाचन भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार जैन ने किया। इस अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक भारिल्य, प्रेमचंद भारिल्य, मुकेश कुमार जैन बैध जी राकेश कुमार जैन मामा, वीरेंद्र जैन हलवाई, रुपेश चौधरी जैन मिलन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन, युवा जैन मिलन के अध्यक्ष आकाश जैन, विनय कुमार जैन अभिषेक चौधरी, जितेंद्र कुमार जैन, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन अन्ना, जितेंद्र कुमार सुमन, राजेश कुमार नामदेव, अतीत कुमार जैन आदि उपस्थित थे।