जयपुर लर्निंग फेस्टिवल कोर कमेटी की मीटिंग रविवार, 31 जुलाई को होटल सफारी मे कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर होगी चर्चा
जयपुर.शाबाश इंडिया। जयपुर लर्निंग फेस्टिवल कोर कमेटी की 21अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियो के लिए एक मीटिंग का आयोजन होटल सफारी, गोपालपुरा मे रविवार, 31 जुलाई को प्रातः11 से 1 बजे तक किया जायेगा । कार्यक्रम के चेयरमैन प्रमोद पाहडिया ने बताया कि प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 21 अगस्त 2022 को स्टेचू सर्किल, जयपुर स्थित बिडला ऑडिटोरियम में जयपुर लर्निंग फेस्टिवल के अंतर्गत लगातार 24 घंटे विभिन्न विषयो पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करेंगे । सौरव जैन के अनुसार इसकी तैयारी वह पिछले 4 वर्ष से लगातार कर रहे हैं । उल्लेखनीय हैं कि सौरभ जैन पूर्व में भी 16 घंटे 16 मिनट तक लगातार स्पीच देकर अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं । 21 अगस्त को वे अपने ही वर्ल्ड रिकार्ड मे सुधार कर 24 घंटे स्पीच का एक नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाएंगे । कार्यक्रम का लाईव प्रसारण इंटरनेट के माध्यम से भी देश विदेश मे भी किया जायेगा।