राजेश जैन दद्दू/इंदौर। दिल्ली में 12 वर्ष तक धर्म की प्रभावना करने के बाद पहली बार इंदौर पधारे गणाचार्य विरागसागरजी के शिष्य राष्ट्रसंत विहर्षसागरजी महाराज की रविवार को दिगंबर जैन समाज संसद एवं सोशल ग्रुप फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में पलासिया स्थित जावरा वालों के जैन मंदिर से शोभा यात्रा जुलूस के साथ समोसरण मंदिर तक भव्य मंगल अगवानी की गई। फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शोभायात्रा इंडस्ट्री हाउस, जंजीर वाला चौराहा, इंद्रप्रस्थ टावर होते हुए कंचन बाग स्थित समवशरण मंदिर पहुंची । मार्ग में जगह जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों और सोशल ग्रुप के मंचों से आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी गई। शोभायात्रा में एरावत हाथी, घोड़े, बगगिया एवं बैंड बाजों के साथ महिलाएं मंगल कलश लिए एवं पुरुष वर्ग जयकारा लगाते हुए पैदल चल रहे थे। शोभायात्रा मे सांसद शंकर ललवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे पार्षद टीनू जैन, राजीव जैन मनोज काला पवन जैन संजीव जैन सजिवनी राजेश लारेल, राजु अलबेला एवं पुलक चेतना मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदीप बड़जात्या कमल रावका भी पैदल चल रहे थे। शोभायात्रा के समोशरण मंदिर पहुंचने पर 51 स्वर्ण थालियों में आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन रजत कलशों से किए गए। इस अवसर पर आचार्य श्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि 12 वर्ष तक दिल्ली में चातुर्मास करने के बाद गुरु आज्ञा से इंदौर में चातुर्मास के माध्यम से धर्म की प्रभावना, युवक-युवतियों एवं बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण, समाज एवं संगठन में एकता और समन्वय की भावना विकसित करने के लिए आया हूं। आप सबके निवेदन और आपकी श्रद्धा भक्ति देखकर मैं आप सबको आशीर्वाद देता हूं और आप सब के साथ जुड़ना चाहता हूं और आप सबको भी जोड़ना भी चाहता हूं ।अतः मैं इंदौर नगर में हीअपना चातुर्मास समाज संसद एवं फेडरेशन के तत्वावधान में करुंगा, स्थान की घोषणा भी शीघ्र घोषित की जाएगी। प्रारंभ में पंडित रतन लाल शास्त्री, अरुण सेठी, आजाद जैन एवं राकेश राहुल गोधा (विहर्ष ज्वेलर) ने चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन आदि मांगलिक क्रियाएं संपन्न की। सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका , महामंत्री विपुल बांझल सामाजिक संसद के पाटोदी, एम के जैन, सुशील पांडया, अमित कासलीवाल, हंसमुख गांधी, डॉक्टर जैनेंद्र जैन ने आचार्य श्री के समक्ष श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया और इंदौर में चातुर्मास स्थापित किए जाने का निवेदन किया। धर्म सभा में नगर के सभी दिगंबर जैन मंदिरों एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप इंदौर रीजन के सभी पदाधिकारी एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन, अंजलि जैन भारी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे। धर्म सभा का संचालन हंसमुख गांधी ने किया एवं आभार समवशरण ग्रुप के अजीत जैन ने माना।