चंडीगढ़, शिमला, कुफरी, सिलोर नारकंडा, सांगला, रक्चम की यात्रा के बाद 18 जून को जायेंगे कलपा, 22 जून को होगी वापसी
जयपुर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति द्वारा 13 से 22 जून तक हिमाचल के दर्शनीय स्थलों की यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ग्रुप अध्यक्ष राकेश – समता गोदिका ने बताया कि 13 जून को जयपुर से रेल द्वारा चंडीगढ़ प्रातः 6.30 बजे पहुंचे वहां पर श्री दिगंबर जैन मंदिर पंचकुला में अभिषेक के पश्चात शिमला होते हुए सिलोर में रात्रि विश्राम किया। 15 जून को प्रातः नारकंडा होते हुए कच्ची पक्की सड़क से रक्चम पहुंचे। जहां पर सांगला में कामरू फोर्ट, चितकुल इंडिया के आखरी गांव में तिब्बत बार्डर के पास बर्फीले पहाड़, नदी, मनभावन प्रकृति को देखकर मन प्रसन्न हो गया। कार्यक्रम संयोजक अनिल – ज्योति चौधरी ने बताया कि आज 18 जून को कलपा के दर्शनीय बर्फीले पहाड़ों किन्नर कैलाश आदि के मन भावन नजारों का आनंद लेते हुए यह दल 22 जून को वापस जयपुर आयेगा।