ज्ञानतीर्थ मुरैना में होगी २३ जून को जैनेश्वरी मुनि दीक्षा
धौलपुर (मनोज नायक)। संयम के मार्ग पर चलने को आतुर दीक्षार्थी ब्र. नवीन भैयाजी की गोद भराई का महोत्सव जैन मंदिर धौलपुर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। आचार्य श्री ग्येयसागर जी महाराज के कर कमलों द्वारा नवीन भैयाजी की दीक्षा २३ जून को ज्ञानतीर्थ क्षेत्र मुरैना में होने जा रही है। परम पूज्य गुरुवर आचार्य श्री 108 आचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर धौलपुर में ब्रह्मचारी भैया नवीन जी का गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मध्य आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए जैन समाज के अध्यक्ष धनेश जैन ने कहा कि जैन धर्म में संयम का विशेष स्थान है। संयम का मार्ग धारण करके ही हम जीवन का कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मचारी नवीन भैया ने अपना घर, माता-पिता, परिवार को छोड़कर जीवन में वैराग्य को धारण किया है। पूज्य गुरुदेव का सानिध्य प्राप्त कर नवीन भैयाजी ने वैराग्य के मार्ग पर चलने का अभ्यास किया। आपने गुरुवर की सेवा में लीन रहकर धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन किया और जैनेश्वरी दीक्षा के भाव जागृत किए। समारोह में उपस्थित सभी साधर्मी बंधुओं ने पंच मेवा से दीक्षार्थी नवीन भैयाजी की गोद भरी । सकल जैन समाज द्वारा उनके पुण्य की अनुमोदना की गई और गोद भराई की रस्म अदा की। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने पुरुषों ने भाग लिया इस अवसर पर जैन समाज के पवन जैन फॉरेस्टर कोषाध्यक्ष, प्रदीप जैन मामा, राम भरोसी लाल जैन, दिलीप जैन, प्रिंसिपल नरेश जैन, दीदी मंजू जैन, कृष्ण मोहन जैन, अमित जैन सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।