Saturday, September 21, 2024

ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर का समापन

अनिल पाटनी/अजमेर। महावीर इंटरनेशनल पद्मावती व राजस्थान ब्राह्मण महासभा अजमेर महिला जिला प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर का समापन आज हंस पैराडाइज़ फॉयसागर रोड पर समापन हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान गणेश जी के चित्र पर द्वीप प्रज्वलन व भगवान गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद बच्चो ने डांस, योगा, कराटे मेहंदी कला का प्रदर्शन कर कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिये। अध्यक्ष मीना शर्मा ने बताया कि 30 दिवसीय शिविर का समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आर पी एस आयुष वसिष्ठ, महावीर इंटरनेशनल अंतराष्ट्रीय सेक्रटरी जनरल अशोक गोयल व पदम चंद जैन, महिला सशक्तिकरण की को डायरेक्टर अलका दुधेड़ीया, महावीर इंटरनैशनल अजयमेरु संरक्षक कमल गंगवाल, सचिव विजय पांड्या, पद्मावती की सचिव निकिता पंचोली निक्की जैन, लायंस क्लब पृथ्वीराज के राजेन्द्र गांधी, पार्षद प्रतिभा पाराशर आदि उपस्थित रहे। शिविर संयोजिका मीना शर्मा ने बताया कि शिविर में करीब 50 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर मैं प्रथम, द्वितीय व तृतीय व समस्त शिवरार्थी बच्चो को पारितोषिक व प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर आरपीएस आयुष वशिष्ट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इन बच्चो की प्रतिभा देख कर लगता है कि इनको बचपन से तराशा जाए तो इनके हुनर व प्रतिभा को देश का नाम रोशन कर सकते है। आज देश मे बाल मजदुरी बढ़ने पर चिंता व्यक्त की। महावीर इंटरनेशनल केंद्र के संरक्षक कमल गंगवाल ने अपने उदबोधन में समर केम्प के बारे मे जानकारी दी और केम्प मैं प्रशिक्षित हुए बच्चों को आह्वान करते हुऐ कहा की चैन बनाकर नन्हे मुन्ने बच्चो को जोड़कर देश और समाज के विकास की भागीदारी मैं सहयोग करे और कहा कि देश मे प्रतिभा की कमी नही है कमी है उनके हुनर को तराश कर उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाए जो कि ऐसे शिविर के माध्यम से ही सम्भव है। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पंडित सुदामा ने उद्बोधन मैं कह की इन बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु सदैव सहयोग करने को तैयार है तथा इनको एक धार्मिक यात्रा करवाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर निक्की जैन ने समर कैंप पर प्रकाश डाला इसके लिये मीना शर्मा का आभार व्यक्त किया राजीव शर्मा, रामावतार शर्मा, गिरधर गौड़, संजय शर्मा, घनश्याम जी, जे. के. शर्मा, नरेश मुद्गगल व ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे एवं समाज की मात्र शक्ति ने अद्भुत एकता दिखाई जिसमें सुलोचना, दमयंती, उषा, पिया, रिया, चित्रा, सुनीता, सुनीता शर्मा, विजयलक्ष्मी, बबीता, कुसूम मिश्रा राधिका, कामिनी जी, जय श्री, मंजू, सीमा जी, युक्ता, भविका, हर्षिता तनु और भी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article