जयपुर। ए.आर.एल.प्रजेंट्स पहल थिएटर एन्ड पर्सनल्टी डवलपमेंट वर्कशॉप आर.के.मार्बल ग्रुप के सहयोग से अरिहन्त नाट्य संस्था जयपुर द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमे समाज के दो सौ पचास बच्चे अपने सर्वांगीण विकास के साथ साथ टीम वर्क,ऑब्जर्वेशन, कहानी लेखन, सामांजस्य, सामाजिक संस्कार, डिक्शन,आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रॉइंग एन्ड पैंटिंग, मास्क मैकिंग, अभिनय, डांस, स्पोंटेनियस, डिक्शन, इम्प्रोवाइजेशन, लीडरशिप, लिसनिंग, कम्युनिकेशन जैसे लगभग 23 सब्जेक्ट्स बहुत ही बेहतर तरीके से और जोश उमंग उत्साह से सीख रहे हैं। इसी कड़ी में कार्यशाला निर्देशक अजय जैन मोहनबाड़ी ने बताया कि दिनांक 17 व 18 जून को हम एक पेरेंट्स चाइल्ड सेशन रखने जा रहे हैं। ये सेशन अपने आप मे एक अनोखा सेशन होगा जिसमें पेरेंट्स बच्चों की तरह सोचेंगे और बच्चे पेरेंट्स की तरह। पेरेंट्स और बच्चों को एक दूसरे की प्रॉब्लम्स और एक दूसरे की अपेक्षाएं समझ आएंगी। पेरेंट्स और बच्चे एक दूसरे के नज़दीक आएंगे। उनमें जो कम्युनिकेशन गैप है वो खत्म होगा और वे एक दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़ेंगे। पेरेंट्स और बच्चों के लिए ये सेशन एक यादगार अनुभव होगा साथ ही लेखक निर्देशक तपन भट्ट ने ये भी बताया कि कार्यशाला में आगामी 25 जून को बच्चों का सामूहिक मोटिवेशनल सेशन लेने आ रहे है मुंबई से ऑस्कर विनिंग फ़िल्म टर्टल, लाल सिंह चड्डा,गंगूबाई काठियावाड़ी,चलो दिल्ली,कैण्डी, शी,क्रेश कोर्स,सिर्फ एक फ्राइडे,विज्ञापन फ़िल्म बीकाजी भुजिया,एशियन पैन्ट्स फेम बॉलीवुड एक्टर टीटू वर्मा और वरिष्ठ रंगकर्मी विशाल भट्ट जिसमे कार्यशाला में शामिल सभी बच्चों को मौका मिलेगा उनसे सवाल जवाब करने का व जयपुर से मुंबई तक के उनके सफर को जानने और समझने का। साथ ही सभी बच्चों को विशाल भट्ट द्वारा दी जाएगी थियेटर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जो कि आज के बदलते समय मे बच्चों की लाइफ में बहुत उपयोगी साबित होगी। ये कार्यक्रम 25 जून की शाम 7 बजे से श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्र प्रभजी, दुर्गापुरा टोंक रोड़ में आयोजित किया जाएगा।
अजय जैन मोहनबाड़ी
अरिहन्त नाट्य संस्था,जयपुर