आगामी चातुर्मास के लिए भीलवाड़ा नगर प्रवेश 19 जून को
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के चन्द्रशेखर आजादनगर स्थित स्थानक रूप रजत भवन में वर्ष 2023 का चातुर्मास करने जा रहे मरूधरा मणि महासाध्वी श्री जैनमतिजी म.सा. की सुशिष्या मरूधरा ज्योति महासाध्वी इन्दुप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा 6 शनिवार को आसीन्द पहुंच गए। आसीन्द में 11 एवं 12 जून दो दिवसीय प्रवास के बाद वह भीलवाड़ा की दिशा में आगे विहार करेंगे। सोजत से भीलवाड़ा के लिए विहार यात्रा के तहत महासाध्वी इन्दुप्रभाजी म.सा. के साथ आगम मर्मज्ञ डॉ. श्रीचेतनाजी म.सा., मधुर व्याख्यानी डॉ. दर्शनप्रभाजी म.सा., तत्वचिंतिका डॉ. समीक्षाप्रभाजी म.सा., आदर्श सेवाभावी दीप्तिप्रभाजी म.सा. एवं नवदीक्षिता हिरलप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा आसीन्द पहुंचने पर स्थानीय श्रीसंघ के पदाधिकारियों श्रावक- श्राविकाओं ने उनका अभिनंदन किया और दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त किया। महासाध्वी इन्दुप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा विहार करते हुए 18 जून को माण्डल से विहार कर भीलवाड़ा शहर के नजदीक दिवाकर धाम पहुंचेंगे। श्री अरिहन्त विकास समिति (स्थानकवासी जैन समाज) चन्द्रशेखर आजादनगर के मंत्री सुरेन्द्र चोरड़िया ने बताया कि पूज्य महासाध्वी इन्दुप्रभाजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मासिक भीलवाड़ा प्रवेश 19 जून को सुबह दिवाकर धाम से आरके कॉलोनी स्थित अरिहन्त भवन तक विहार के साथ होगा। इसके बाद भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विचरण कर धर्म संदेश प्रदान करते हुए स्थानक रूप रजत भवन में चातुर्मासिक मंगलप्रवेश 28 जून को होंगा। उन्होंने बताया कि भव्य एवं गरिमापूर्ण नगर प्रवेश के लिए तैयारियां जारी है। जप-तप-भक्ति आधारित भव्य चातुर्मास का आयोजन हो इसके लिए सभी का सहयोग मिल रहा है। चन्द्रशेखर आजादनगर स्थित रूप रजत भवन में पहली बार चातुर्मास होने से क्षेत्र के जैन धर्मावलम्बियों में भी विशेष उत्साह का माहौल है। गौरतलब है कि महासाध्वी इन्दुप्रभाजी म.सा. इससे पूर्व भी भीलवाड़ा में शास्त्रीनगर स्थित अहिंसा भवन, बापूनगर स्थित महावीर भवन एवं आरके कॉलोनी स्थित अरिहन्त भवन में चातुर्मास कर चुके है।