सूरत। सेवाभावी संस्था भारतीय जैन संघटना के गुजरात प्रदेश कार्यालय का शुभारम्भ रविवार 11 जून को शाम 5 बजे डुमस रोड़ स्थित 211 इंटरनेशनल बिजनेश सेंटर में होगा। जानकारी देते हुए बी जे एस गुजरात के सेक्रेटरी संजय जैन चावत ने बताया कि कार्यालय के शुभारम्भ पर बी जे एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लुंकड़, महासचिव राजकुमार फत्तावत, स्मार्ट गर्ल की राष्ट्रीय प्रभारी डॉ हर्षिता जैन, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जैन व सूरत शाखा अध्यक्ष अजय अजमेरा उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बी जे एस की गुजरात मे सूरत, वापी, अंकलेश्वर, बरोड़ा, अहमदाबाद, गांधीनगर, भुज, जामनगर, भावनगर, सुरेन्द्र नगर, दाहोद आदि शहरों में शाखाएं है व जल सरंक्षण व संवर्धन तथा स्मार्ट गर्ल व मूल्यवर्धन शिक्षा के अलावा चिकित्सा आदि क्षेत्र में सेवा कार्य किए जाते हैं। स्मार्ट गर्ल प्रॉजेक्ट द्वारा सूरत सहित सम्पूर्ण गुजरात मे तकरीबन 23 हजार लड़कियों को सशक्त किया गया हैं। सूरत शाखा के सचिव रौनक कांकरिया ने बताया कि सूरत शाखा द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर, युवक युवती परिचय सम्मेलन, दाम्पत्य सामंजस्य सेमिनार, तथा कोरोना काल मे ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई।