श्री शिव महापुराण कथामृत महोत्सव 13 जून से
सुनील पाटनी/भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा में 12 से 18 जून तक देवरिया बालाजी रोड स्थित आरके आरसी माहेश्वरी भवन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। शहर के काष्ट परिवार की ओर से आयोजित होने वाले इस ज्ञान यज्ञ महोत्सव में प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक श्री वेंकटेंश बालाजी दिव्य धाम अलवर के श्री स्वामी सुदर्शनाचार्यजी महाराज के मुखारबिंद से कथावाचन होगा। इसी दौरान काष्ट परिवार की ओर से आरके आरसी माहेश्वरी भवन में 13 से 17 जून तक श्री शिव महापुराण कथामृत महोत्सव का आयोजन भी होगा। इसमें प्रतिदिन शाम 7 से रात 10 बजे तक भागवत भक्त श्री दूदाधारी गोपाल मंदिर के पं. गौरीशंकर शास्त्री महाराज कथा रस वर्षा करेंगे। आयोजन से जुड़े एडवोकेट कमल काष्ट ने बताया कि संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आगाज 12 जून को सुबह 8 बजे कलश शोभायात्रा, देवपूजन एवं कलश स्थापना के साथ होगा। कलश शोभायात्रा विजयसिंह पथिकनगर स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर से कथा स्थल तक निकाली जाएगी। पहले दिन व्यास पीठ पर श्रीमद् भागवत की स्थापना के साथ श्रीमद् भागवत महात्म्य मंगलाचरण कथा प्रारंभ होगी। इसके तहत 13 जून को कपिल भगवान चरित्र एवं धु्रव चरित्र, 14 जून को भरतोपाख्यान एवं प्रहलाद चरित्र, 15 जून को श्री राम चरित्र एवं श्री कृष्णजन्म नंदोत्सव, 16 जून को श्रीकृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, 17 जून को महारास लीला, रूक्मणी मंगल एवं 18 जून को समापन दिवस पर महाआरती से पूर्व सुदामा चरित्र प्रसंग का वाचन होगा। इसी प्रकार श्री शिव महापुराणा कथामृत महोत्सव के तहत 13 जून को शिव महात्मय कथा, देवराज कथा, बिदुंग चंचला की कथा, 14 जून को नारद मोह लीला, शिवपूजन विधि एवं रूद्राक्ष महिमा, 15 जून को शिवरात्रि महिमा, सती प्राकट्य स्थल एवं शिव विवाह लीला, 16 जून को कार्तिक, गणेश जन्म कथा उत्सव एवं अंतिम दिवस 17 जून को द्वादश ज्योतिर्लिंग महिमा एवं उपमन्यु कथा प्रसंग का वाचन होगा। कथा महोत्सव के समापन पर 18 जून को दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी का आयोजन कथास्थल आरके आरसी माहेश्वरी भवन में होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जारी है। आयोजन का लाभ भीलवाड़ा अधिकाधिक धर्मप्रेमियों को मिले इसके लिए विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।