Sunday, September 22, 2024

नौ दिवसीय अपूर्व धर्मोत्सव के समापन पर हुआ भजनों का आयोजन

स्वयं सेवकों का हुआ सम्मान

विराटनगर। श्री पंच खंडपीठ श्री पंच खंडपीठ पावन धाम में होने वाले नौ दिवसीय अपूर्व धर्मोत्सव एवं 108 कुंडीय श्रीहरि हरात्मक महायज्ञ के समापन पर रविवार को श्याम ग्रुप मैहन्द़ला के तत्वावधान में भजनों का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पंच खंड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेंद्र महाराज के सानिध्य में आयोजित इस भजन कार्यक्रम के तहत महायज्ञ में भोजन, आवास, पेयजल, टेंट, लाइट, माइक, चिकित्सा, कथा पांडाल, सुरक्षा व्यवस्था सहित अनेक कार्यों में विशिष्ट सेवा देने वाले सैकड़ों स्वयंसेवकों, पुलिसकर्मियों, स्काउट्स तथा अनेक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मीडिया समन्वयक मामराज सोलंकी ने बताया कि इस दौरान बाड़ी जोड़ी से आए गायक कलाकार विजय रोशन, हेमराज सैनी, बबलू नैनावत, महिपाल मीणा, सतीश बराला, महासी सुरेश कुमार, महासी गोपाल गुर्जर, महासी महावीर, एवं श्री राम सत्संग मंडल के संतोष सैनी, शर्मिला स्वामी सहित अनेक गायक कलाकारों ने भजनों एवं लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। वही दीपक मारवाड़ी, व बाल कलाकार घनश्याम ने अपने नृत्य का प्रदर्शन किया। भजन कार्यक्रम में टाइगर छैला ने अपनी कॉमेडी डांस द्वारा श्रोताओं को आनंदित किया। कार्यक्रम में बाबूलाल रूंडला, भाजपा नेता गिरिराज शर्मा, भाजपा ओबीसी जिला अध्यक्ष गौरव यादव, झींडा जी बालाजी महंत सांवरमल महाराज, प्रतीक शर्मा, मुन्ना भाई मनोज सैनी, वाइस चेयरमैन रामेश्वर यादव, गणपत लाल शर्मा, भागीरथ शर्मा, संतोष जैन, विजय छिपा, निर्मल जैन, बसंत सैनी, श्याम लाल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article