Sunday, September 22, 2024

सोनागिर में होगा गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का चातुर्मास

सोनागिर जी, ग्वालियर। स्वस्तिधाम प्रणेत्री गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी एवं गणिनी आर्यिका लक्ष्मीभूषण माताजी ससंघ का पावन वर्षायोग 2023 श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी (दतिया) मध्यप्रदेश में होगा। आज श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में भारत गौरव, विदुषी लेखिका गुरुमां गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी ने 2023 का चातुर्मास सोनागिर सिद्धक्षेत्र में करने की घोषणा की। चातुर्मास घोषणा से पूर्व पूज्य गुरुमां ने ससंघ 1008 से अधिक भक्तों के साथ श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर पर्वत की बन्दना की। सोनागिर पर्वत की बन्दना के मध्य ही परम पूज्य मुनिश्री पुण्यसागर जी महाराज ससंघ, मुनिश्री मंगलानन्द जी महाराज ससंघ, मुनिश्री आदर्शसागर जी महाराज ससंघ, मुनिश्री सोमदत्तसागर जी महाराज ससंघ, गणिनी आर्यिका लक्ष्मीभूषण माताजी, गणिनी आर्यिका स्वर्णमति माताजी, क्षुल्लिका पूजाभूषण माताजी, क्षुल्लिका भक्तिभूषण माताजी के आशीर्वाद व सान्निध्य एवं स्वस्तिधाम प्रणेत्री गुरुमां गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के पावन निर्देशन में प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत के आचार्यत्व में सोनागिर पर्वत पर श्री सहस्त्र कूट जिनालय की आधारशिला श्रावक श्रेष्ठि जौहरी लाल हरिद्वार, योगेश जैन खतौली वाले दिल्ली, राज कुमार जड़ीबूटी वाले शिवपुरी, कैलाश चंद माणक रमेश ठोलिया जयपुर द्वारा रखी गई। इस अवसर पर सोनागिर जी में दिल्ली, जयपुर, मुरार, मुरेना, लश्कर, डबरा, अम्बाह, ग्वालियर, करैरा, शिवपुरी, भीलबाड़ा, अजमेर एवं विभिन्न शहरों से हजारों की संख्या में गुरुमां के भक्त उपस्थित थे।

संकलन : अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article