जयपुर। श्री दिगम्बर जैन मन्दिर चन्द्रप्रभ जी दुर्गापुरा जयपुर में 1 जून प्रात:8 बजे अरिहन्त नाट्य संस्था एव्ं त्रिशला सम्भाग दुर्गापुरा के सहयोग से “ARL Present’s पहल-Theatre and Personality Development Workshop का उद्घाटन हुआ। संयोजिका चन्दा सेठी, रेणु पांड्या सुनीता पांड्या ने बताया कि इस वर्कशॉप में 8 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चे भाग लेंगे। इस तरह की कार्यशाला समाज में पहली बार शुरु की जा रही है, जिसमे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और खेल-खेल में ही बच्चों को तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन डाक्टर मोहन लाल शान्ता मणि ने किया। मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश चन्द चान्दवाड़, मन्त्री राजेन्द्र काला, कार्याध्यक्ष सत्येंद्र पांड्या, सदस्य महावीर चान्दवाड़, भाग चंद बाकलीवाल, महिला मंडल अध्यक्ष रेखा लुहाड़िया अन्य सभी समाज समाज श्रेष्ठि उपस्थित रहे। विशेष अतिथी श्रीमती शालिनि बाकलीवाल भी जो इसकी मुख्य संयोजिका है। उन्होनें भी आकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। अंत मे कार्यक्रम निर्देशक अजय जैन ने विस्तार से सभी जानकारियां दी।