पारस जैन पार्श्वमणी/उदयपुर। राणा प्रताप मीरा और पन्नाधाय के तप त्याग और साधना की पावन वसुंधरा राजस्थान प्रांत की सबसे सुंदर नगरी प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण झीलों की नगरी उदयपुर में सर्व ऋतु विलास दिगंबर जैन मंदिर में एवम उदयपुर सेक्टर 11 स्थित दिंगंबर जैन मंदिर में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में वात्सल्य वारिधि आचार्य 108 वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में स्वादिष्ट वात्सल्य भोजन की व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ देने पर सुप्रसिद्ध पंडित मधुकांत जोशी रतलाम का पंचकल्याणक समिति के पदाधिकारियों द्वारा भाव भीना अभिनंदन कर मेवाड़ी पगड़ी दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणी पत्रकार कोटा ने अधिक जानकारी देते हुवे बताया कि आप पूरे भारत जगह जगह अनेकानेक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवम विभिन्न धार्मिक विराट अनुष्ठानों आयोजनों में अपनी पूरी टीम के साथ स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था प्रदान कर चुके है। मां अन्नपूर्णा देवी का आपको मंगल आशीर्वाद प्राप्त है नाम में ही मधु है तो व्यवहार में तो मिठास होगी ही।