Monday, November 25, 2024

वित्त मंत्री को दिया ज्ञापन

जीएसटी विसंगतियों तथा सत्यापन से संबधित जटिलताओं के बारे में बताया

जयपुर। एसोसिएशन ऑफ़ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स, राजस्थान इकाई ने जीएसटी विसंगतियों तथा सत्यापन से संबधित जटिलताओं के बारे में भेजा केंद्रीय वित्तमंत्री तथा राजस्थान के मुख्य मंत्री को ज्ञापन। एसोसिएशन ऑफ़ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल्स के राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद पाटनी तथा प्रांतीय महा सचिव एडवोकेट उमराव सिंह यादव ने जीएसटी विभाग द्वारा धारा 65 में ऑडिट के लिए प्राप्त शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए धारा 73 की बजाय धारा 74 में ही सभी को दिए जा रहे नोटिस को गलत बताते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ईमेल के जरिए ज्ञापन भेजा साथ ही राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोरा, सीजीएसटी के मुख्य आयुक्त तथा एसजीएसटी के मुख्य आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा। विनोद पाटनी एवम उमराव सिंह यादव ने आगे बताया कि इस ज्ञापन में विभाग द्वारा सत्यापन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में विभाग द्वारा अपनाए जा रहे तरीकों का विरोध जताया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा उन सभी व्यापारियों को नोटिस दिए जा रहें हैं जिनका मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी उनके टैक्स कंसल्टेंट्स के हैं। यदि किसी भी कारण से उनमें से कोई एक व्यापारी का सत्यापन भी नहीं हो पाती है तो उन सभी निर्दोष व्यापारियों के यहां भी जांच हेतु पहुंच रहे जिनके रजिस्ट्रेशन में उस टैक्स कंसल्टेंट के नंबर या मेल आईडी है। इस वजह निर्दोष व्यापारी भी परेशानी झेल रहे हैं। इसके अतिरिक्त टैक्स पेयर्स के लिए बीमा, टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए सुरक्षा तथा जीआरसी में एसोसिएशन के प्रतिनिधित्व की मांग भी इस ज्ञापन में की है। उक्त ज्ञापन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार श्रीवास्तव तथा। राष्ट्रीय महा सचिव पराग सिंहल से विचार विमर्श कर भेजा गया, जिसके माध्यम से राजस्थान के उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, राम चंद्र यादव, विष्णु भारद्वाज, पवन गौतम, नरेंद्र शर्मा तथा सचिन जैन आदि सभी सदस्यों ने भी अपना विरोध जताया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article