Sunday, September 22, 2024

एक पखवाड़े के शिक्षण शिविर में बही संस्कारों की गंगा

विदुषियों से 154 बच्चों व बड़ो ने खेल-खेल में सीखा धर्म का मर्म

जयपुर। जनकपुरी ज्योति नगर में जैन पाठशाला द्वारा श्रमण संस्कृति संस्थान व दिगंबर जैन महिला महासमिति के तत्वाधान में 14 मई से आयोजित धार्मिक शिक्षण शिविर का दिनांक 27/5/23 शनिवार को सायंकाल समापन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में सभी विद्यार्थियों को ,जिनवानी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय को तथा शिविर में लिखवाये निम्बंध में प्रथम दो को पुरुष्कृत किया गया। समारोह का शुभारंभ मंगलाचरण के बाद महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्षा शीला ड्योडा, समाज श्रेष्ठी चेतन रेखा जैन छाबड़ा लालकोठी, रूपा सेठी कलकत्ता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पाठशाला के मुख्य संयोजक पदम जैन बिलाला ने अतिथियों का परिचय व शाब्दिक स्वागत किया। इसके बाद इष्टोपदेश ग्रंथ की परीक्षा में प्रथम वर्षा रानी सेठी, द्वितीय कनिका जैन, तृतीय अर्चना जैन को, सिद्धांत प्रवेशिका में प्रथम प्रियांशु जैन, द्वितीय छाया ठोलिया, तृतीय शर्मिला जैन अनीता शाह अंजू जैन आर्यन जैन व निशा जैन को अतिथियों ने पुरुष्कार प्रदान किए। साथ ही बाल संस्कार भाग दो में प्रथम दिविशा जैन, द्वितीय वीरोनिका जैन, तृतीय विनामी जैन तथा भाग एक में प्रथम दिशा जैन, द्वितीय पर्व जैन व तृतीय स्वस्ति जैन रही। पाठशाला के संयोजक सुरेश शाह राजेंद्र ठोलिया अनुसार शिविर में 154 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ तथा जिनवानी सजाओ प्रतियोगिता में 92 जिनवानी सजायी गई, जिसमे प्रथम अनीता जैन द्वितीय रियासी तृतीय नक्शन्द्र जैन व सांत्वना मीना चाँदवाड रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article