Sunday, September 22, 2024

विश्व हाइपरटेंशन दिवस 2023 के उपलक्ष्य में नि: शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर रविवार को

वरिष्ठ हदय रोग विशेषज्ञ डॉ डी के गर्ग देंगे सेवाएं

जयपुर। विश्व हाइपरटेंशन दिवस 2023 के उपलक्ष्य में रविवार, 28 मई को मुहाना मण्डी रोड पर नि: शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया है। ऋषभ सेवा संस्थान जयपुर के मानद् सचिव एवं समाजसेवी विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि डॉ. डी के गर्ग एवं डॉ सोनिया गर्ग देवीनिया मल्टीस्पेशलिटी क्लीनिक के सौजन्य से रविवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मानसरोवर में मुहाना मण्डी रोड पर प्लाट नंबर 5, इस्कान टेम्पल रोड पर आयोजित इस नि: शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर में वरिष्ठ हदय रोग विशेषज्ञ डॉ डी के गर्ग अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में बी पी, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, क्रिएटिनिन आदि नि: शुल्क जांचें की जाएगी। अन्य जांचों पर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। श्री जैन ने बताया कि शिविर में धड़कन कम-ज्यादा होना, सीने में दर्द, सीने में जलन, उच्च रक्तचाप (बी पी), घबराहट होना, शुगर कम-ज्यादा होना आदि रोगों का परामर्श दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article