Sunday, November 24, 2024

समाजसेवा के क्षेत्र में राजीव कश्यप राष्ट्रीय रत्न से सम्मानित

जयपुर। खनन व्यवसाय, प्रमुख समाजसेवी व विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कश्यप को समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय रत्न से सम्मानित किया गया। कश्यप को यह सम्मान को देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल्स के 45वें वार्षिक समोरोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले, उत्तराखंड से भाजपा के देहरादून विधायक खज्जनदास, हाईकोर्ट जज उत्तराखंड जज व लॉ कमिश्नर राजेश टंडन आदि ने प्रदान किया। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के वकील एडवोकेट प्रकाश शर्मा,नीति आयोग की सदस्य अर्चना जैन, हिमालय वेलनेस के चेयरमैन डॉ. एस फारूक, योजना आयोग के पूर्व डिप्टी आयुक्त विनय रोहिल्ला सहित सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वकील सहित लोग मौजूद रहे।
सम्मान ग्रहण के बाद खनन व्यवसायी राजीव कश्यप ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा, विवाह आदि में निरंतर सहयोग करते रहते है। भविष्य में वे इस वर्ग के लिए सदैव सहयोग करते रहे। खनन व्यवसाय से जुड़े कश्यप ने यह भी बताया कि पिछले 9 वर्षों से राजस्थान, मध्यप्रदेश व हरियाणा में यह व्यवसाय सफलतापूर्वक कर रहे हैं। वर्तमान में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, राजस्थान के युवा प्रदेशाध्यक्ष सहित संस्थाओं से जुड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article