श्रुतपंचमी महापर्व पर निकली भव्य जिनवाणी शोभायात्रा
मनोज नायक/मुरैना। श्रुत पंचमी के पावन पर भव्य जिनवाणी शोभायात्रा निकाली गई साथ ही बच्चों को श्री जिनेन्द्र प्रभु की पूजा अर्चना की विधि सिखाई गई। सकल दिगंबर जैन समाज मुरेना के तत्वावधान में नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के सहयोग से 21 मई से श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर में बच्चे, महिला व पुरुष रुचि पूर्वक धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सांगानेर से पधारे विद्वत वर्ग ने शहर के बच्चों को जिनेंद्र देव की पूजन विधि सिखाई। शिविर के क्षेत्रीय प्रभारी विद्वत्श्री नवनीत जैन शास्त्री एवं आशीष शास्त्री मबई के निर्देशन में यह शिविर चल रहा है। संस्कार शिविर के दौरान शहर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जिनेंद्र देव का पूजन शुद्ध वस्त्रों में करते है। सेवा व समर्पण की भावना से सहयोग शिक्षण शिविर चल रहा है। शिविर चतुर्थ दिन श्रुतपंचमी के महापर्व पर सभी शिविरार्थियों एवं समाज के सभी लोगों ने जिनवाणी माता को सिर पर विराजमान कर बड़े जैन मंदिर मुरैना से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर जैन मंदिर रोड, सदर बाजार, सराफा बाजार, लोहिया बाजार होती हुई बड़े जैन मंदिर आकर के श्री जी का अभिषेक कर जिनवाणी माँ की पूजन बडे धूमधाम करके श्रुतपंचमी महापर्व मनाया। इस पर्व पर सांगानेर से पधारे विद्वानों ने स्वाध्याय के महत्व के बारे बताया और समाज के कुछ लोगों ने स्वाध्याय करने का नियम लिया और रात्रि मे शिवरार्थियों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाॅ भी दी गई। शिविर के दौरान दो सत्रों में सुबह 8:30 से 9:30 बजे एवं शाम 7:30 से 8:30 बजे तक पंडित नीरज जी शास्त्री, विवेक जी शास्त्री, अभिषेक जी शास्त्री, संकल्प जी शास्त्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी पंडित नवनीत जी जैन शास्त्री व विद्वत्श्री आशीष जैन शास्त्री ‘मबई’ ने जैन धर्म की शिक्षा प्रदान की। शिविर का 28 मई को दिगंबर जैन मंदिर में सम्मान समारोह के साथ समापन होगा।