Sunday, November 24, 2024

अनमोल बी किपींग क्लस्टर में आर्टिजनों के साथ मनाया विश्व मधुमक्खी दिवस

रावतसर। स्थानीय अनमोल बी कीपिंग कलस्टर में विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया। जिसमें सचिव लालसिंह ने अपने विचार रखते हुए बताया कि हनुमानगढ़ जिले का रावतसर शहर हनी मिशन में बड़ा भागीदार बन कर उभरा है। अनमोल मल्टीपर्पज एक्टिवीटीज एंड सोशल सर्विसेज सोसाइटी संस्था मधुमक्खी पालन के लिए लगातार काम कर रही है। इस क्षेत्र में शहद उत्पादन में थोड़े से समय में बड़ी तेजी आई है। इसलिये हनुमानगढ जिले के रावतसर शहर में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की पुनरोत्थान स्फूर्ति योजना के अर्न्तगत यहां कलस्टर स्थापित किया जा रहा है। सचिव लाल सिंह ने बताया कि इस कलस्टर में 250 आर्टिजनो को जोड़ा गया है। इससे किसान परिवारों को रोजगार मिला है। हमारे क्षेत्र मे ग्रामीणों किसानों को भी मधुमक्खी पालन का लाभ मिलेगा। संस्था के सचिव ने बताया कि शहद रिफ्रेश अलावा अनेक प्रकार का व पैकिंग में शुद्ध प्राकृतिक शहद कम कीमत पर उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के अध्यक्ष राजकुमार व एसपीवी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने अपने विचार रखते हुए बताया कि शहद आजकल हर घर की रसोई का हिस्सा है। शहद प्राकृतिक औषधि है इसे हर घर में रखना चाहिए ।तथा प्रकृति का वरदान है मधुमक्खी, मधुमक्खी मित्र कीट है जो कृषि और किसानों के लिए प्रकृति का वरदान है यह सिर्फ फसलों की पैदावार ही नहीं बढ़ाती बल्कि जलवायु परिवर्तन को भी नियंत्रण करती है फसलों में परागण करके यह अनाजों का उत्पादन तो बढ़ाती ही है, साथ ही कीटनाशकों पर निर्भरता को कम करती है जहां जलवायु परिवर्तन के कारण आज फसलों का उत्पादन लेना मुश्किल होता जा रहा हैं वही ये मधुमक्खियां किसानों की तरह ही खेतों में मजदूरी करके फसलों का बेहतर उत्पादन दिलाती है ये जैव विविधता का अहम हिस्सा है, इसलिए ग्रामीण इलाकों में किसानों को जोड़कर इनके संरक्षण पर जोर दिया जा रहा हैं और आजकल मोटापे, अपच, आंखों की रोशनी बढ़ाने और न जाने कितनी बीमारियों में यह कारगर है। इस अवसर पर विनोद कुमार, रणजीत सिंह, सोनू चौहान, राजेश, राकेश जेठीवाल एव अन्य किसान आर्टिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव महोदय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article